हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 7 विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा का परिणाम किया घोषित

Himachal Pradesh Board of School Education declared the result of Teacher Eligibility Test for 7 subjects
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 7 विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा का परिणाम किया घोषित

उज्जवल हिमाचल। शिमला
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 7 विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा नवम्बर, 2022 का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा का आयोजन 10 दिसम्बर, 2022 से 25 दिसम्बर, 2022 तक प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किया गया था।

परीक्षा परिणाम के मुताबिक 7 विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए 38,140 अभ्यर्थियों ने अप्लाई किया था, जिसमें 34,501 अभ्यर्थी परीक्षा के लिए अपीयर हुए, वहीं 3,639 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। केवल 5,229 अभ्यर्थी पास हुए हैं। किसी भी विषय में पास प्रतिशतता 30 फीसदी से अधिक नहीं है।

उर्दू विषय में पास प्रतिशतता शून्य रही है जबकि टीजीटी आर्ट्स विषय की अध्यापक पात्रता परीक्षा में करीब 92 फीसदी अभ्यर्थी फेल हो गए हैं। वहीं एलटी विषय की टैट परीक्षा में 4,088 अभ्यर्थियों ने अप्लाई किया था, जिसमें 3,763 परीक्षार्थी परीक्षा के लिए अपीयर हुए हैं।

325 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे हैं तथा 800 परीक्षार्थी पास हुए हैं। इस विषय में पास प्रतिशतता 21.26 रही है। वहीं पंजाबी विषय में 162 अभ्यर्थियों ने अप्लाई किया था, जिसमें 93 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इस विषय में 69 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे हैं और मात्र 15 अभ्यर्थी पास हुए हैं।

पास प्रतिशतता 16.13 रही है। शास्त्री में 2,028 अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था, जिसमें से 1,865 परीक्षार्थी अपीयर हुए हैं। इसमें 163 अनुपस्थित रहे हैं, 536 अभ्यर्थी पास हुए हैं और पास प्रतिशतता 28.74 रही।

यह भी पढ़ें : नेहरु युवा केंद्र शिमला द्वारा श्रमदान शिविर का हुआ आयोजन

इसके अलावा टीजीटी आर्ट्स में 17,173 आवेदनकर्ताओं में से 15,248 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। इस दौरान 1,925 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे हैं। 1,214 परीक्षार्थी पास हुए हैं तथा पास प्रतिशतता 7.96 रही है।

टीजीटी मेडिकल में 6,146 अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए अप्लाई किया, जिसमें 5,648 अभ्यर्थी परीक्षा के लिए अपीयर हुए। इस दौरान 498 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, 1,368 अभ्यर्थी पास हुए हैं।

पास प्रतिशतता 24.22 रही है। टीजीटी नॉन मेडिकल में 8,535 अभ्यार्थियों ने अप्लाई किया, जिसमें 7,880 अभ्यर्थी अपीयर हुए व 655 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे हैं तथा 1,296 अभ्यर्थी पास हुए हैं।

पास प्रतिशतता 16.45 रही। उर्दू में 8 अभ्यर्थियों ने अप्लाई किया था, जिसमें 4 अभ्यर्थी परीक्षा के लिए अपीयर हुए हैं। 4 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे हैं तथा कोई भी अभ्यर्थी पास नहीं हुआ है, जिस कारण पास प्रतिशतता शून्य रही है।

बोर्ड ने टीजीटी मेडिकल व नॉन मेडिकल अभ्यार्थियों को ग्रेस अंक दिए हैं। बोर्ड ने सूची वैबसाइट पर अपलोड की है।
एक अभ्यर्थी का परीक्षा परिणाम आरएलडी घोषित उक्त परीक्षा परिणाम में एक अभ्यर्थी का परीक्षा परिणाम अनियमितता के कारण आरएलडी घोषित किया गया है। वहीं स्कूल शिक्षा बोर्ड ने अंतिम उत्तर कुंजी बोर्ड वैबसाइट पर अपलोड कर दी है। यह जानकारी शिक्षा बोर्ड सचिव डॉ. मधु चौधरी ने दी है।

संवाददाताः ब्यूरो कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।