उज्जवल हिमाचल। नगरोटा सूरियां
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) के सब सेंटर गैलेक्सी पब्लिक स्कूल नगरोटा सूरियां में क्रिकेट का ट्रायल मंगलवार 21 मई को होने जा रहा है। यह ट्रायल सुबह 11:00 बजे से शुरू हो जाएगा। इस ट्रायल में नगरोटा सूरियां एवं उसके साथ लगते गांवों के 10 वर्ष से 16 वर्ष तक के लड़के और लड़कियां भाग ले सकते हैं। इस ट्रायल का कोई शुल्क नहीं है अर्थात यह सभी के लिए नि:शुल्क रहेगा।
ट्रायल देने आने वाले बच्चों को ये जरूरी प्रमाण पत्र और सामान साथ लेकर आना अनिवार्य हैं। जैसे कि हिमाचली प्रमाण पत्र, स्कूल प्रमाण पत्र जिसमें जन्मतिथि लिखी हो अथवा जन्म प्रमाण पत्र, तीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ्स, पर्सनल क्रिकेट किट, यह जानकारी जिला कांगड़ा क्रिकेट सचिव असीम अग्रवाल के माध्यम से स्कूल प्रधानाचार्य अनुराग शर्मा ने दी।
इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक निदेशक डॉ. गुलशन कुमार, निर्देशिका किरण लता वैद्य, प्रधानाचार्य अनुराग शर्मा, उप प्रधानाचार्या श्वेता वैद्य व अन्य दर्शक उपस्थित होंगे। अंत में स्कूल प्रबंधक निदेशक डॉक्टर गुलशन कुमार व स्कूल प्रधानाचार्य अनुराग शर्मा ने हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन HPCA का इस क्षेत्र में क्रिकेट ट्रायल तथा क्रिकेट सब सेंटर देकर यहां के बच्चों को खेल जगत की नई दिशा देने पर तहे दिल से धन्यवाद किया।