हिमाचल प्रदेश सरकार ने दो आइएएस अफसर को सौंपा अतिरिक्त कार्यभार, तीन एचएएस अधिकारी बदले

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल सरकार ने दो आइएएस अधिकारियों के चुनावी ड्यूटी पर जाने के कारण उनके विभागों का जिम्मा दो आइएएस अधिकारियों को सौंपा है और तीन एचएएस अधिकारी भी तबदील किए हैं। निदेशक ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ऋुग्वेद मिलिंद ठाकुर और रजिस्ट्रार सहकारी समिति राजेश शर्मा के चुनावी ड्यूटी पर जाने के कारण उनके विभागों का जिम्मा दो आइएएस अधिकारियों को सौंपा है। प्रबंध निदेशक पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन अमित कश्यप को रजिस्ट्रार सहकारी समिति का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

निदेशक पर्यटन विभाग अनुपम कश्यप को निदेशक ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। एसडीएम कांगड़ा के पद पर तैनात आइएएस अधिकारी अभिषेक वर्मा को एडीसी काजा लगाया गया है। प्रदेश सरकार ने तीन एचएएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। सहायक बंदोबस्त अधिकारी कांगड़ा अरुण कुमार को एसडीएम कांगड़ा। एडीएम काजा मोहनदत्त को ओएसडी सैनिक कल्याण हमीरपुर लगाया गया है। वह कर्मचारी चयन आयोग के उपसचिव असीम सूद को इस अतिरिक्त कार्यभार से भारमुक्त करेंगे। एसी टू डीसी कांगड़ा लीव रिजर्व शमशेर सिंह को सहायक बंदोबस्त अधिकारी कागड़ा लगाया गया है।