JCC बैठकः पेंशनरों के लिए बड़ी घोषणा, मेडिकल बिल के लिए 25 करोड़, पेंशन में वृद्धि

JCC Meeting in Himachal Pradesh
जेसीसी बैठक में पेंशनरों के लिए बड़ी घोषणा

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। ऐेसे में जयराम सरकार भी लोगों को अपने पक्ष में करने का भरसक प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश के पेंशनरों की पहली संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक में बुधवार को सीएम जयराम ठाकुर ने बड़ा एलान किया है। मुख्य सचिव आरडी धीमान की अध्यक्षता में हो रही जेसीसी बैठक में पेंशनरों के करीब 117 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पेंशनरों के मेडिकल बिल भुगतान के लिए 25 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। पेंशनरों को सरकार से पहचान पत्र जारी होंगे। 65, 70 75 साल में पेंशन वृद्धि क्रमश: 5, 10, 15 फीसदी मिलेगी। प्रदेश के पेंशनरों को पंजाब की तर्ज पर वित्तीय लाभ देने की मांग करते प्रमुखता से करते रहे थे। बैठक में हिमाचल पेंशनर कल्याण संघ के अध्यक्ष आत्मा राम शर्मा समेत अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

सीएम ठाकुर ने कहा कि सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को संशोधित वेतनमान का लाभ दिया गया है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत करने और सरकार के मिशन रिपीट लक्ष्य को हासिल करने में सहयोग देने का आग्रह किया। इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ हिमाचल प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष मदन राणा ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महासचिव यशपाल हेटा, सचिव दिनेश शर्मा, पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर, पंचायत चौकीदार संघ के अध्यक्ष तरसेम सिंह सहित प्रदेश के सभी जिलों के पदाधिकारी व पंचायत चौकीदार उपस्थित थे।