उज्जवल हिमाचल । नूरपुर
हिमाचल प्रदेश मेडिकल एसोसिएशन जिला कांगड़ा के चुनाव आज संपन्न हुए। चुनाव की अध्यक्षता डॉ. सनी धीमान पूर्व अध्यक्ष जिला अध्यक्ष मेडिकल एसोसिएशन कांगड़ा के अलावा डॉक्टर सौरभ शर्मा तथा जनरल सचिव प्रदेश डॉक्टर विकास ठाकुर के अध्यक्षता में संपन्न करवाए गए। इसमें सर्वसम्मति से जिला मेडिकल एसोसिएशन के प्रधान डॉक्टर उदय को चुना गया। डॉ. अंकुश बडियाला को जनरल सेक्रेटरी बनाया गया। सीनियर उपाध्यक्ष डॉ. गौरव शर्मा को चुना गया। इसके अलावा चार जॉइंट सेक्रेटरी जिनमे डॉक्टर मोहम्मद आसिफ व डॉक्टर शुभम के अलावा दो अन्य डॉक्टर भी शामिल किए गए।
डॉक्टर दिलबर सिंह एमएस नूरपुर को कार्यकारिणी का सलाहकार नियुक्त किया गया। इसमें जिला कार्यकारिणी के गठन के बाद पर्यटन निगम के अध्यक्ष आर एस बाली ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में जिला कांगड़ा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश गुलेरी व जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश सूद भी मौजूद रहे।इस मौके पर जिला मेडिकल एसोसिएशन व जिला कांगड़ा के आए हुए ब्लॉक चिकित्सा अधिकागणों ने आर एस बाली को प्रशस्ति चिह्व देकर सम्मानित किया।
संवाददाता : विनय महाजन