जेओए-अकाउंट्स और स्टैनो की लिखित परीक्षाओं के परिणाम घोषित

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने 2 अलग-अलग पोस्ट कोड के कुल 24 पदों की लिखित परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। एचपीआरसीए के सचिव डॉ. विक्रम महाजन ने बताया कि हिमाचल प्रदेश राज्य परिवहन निगम में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (अकाउंट्स) पोस्ट कोड-996 के 23 पदों के लिए हुई लिखित परीक्षा में 78 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इनकी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 21 और 22 नवंबर को होगी।

उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक में स्टैनो टाइपिस्ट के एक पद पोस्ट कोड-995 की लिखित परीक्षा में 23 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इनके स्किल टेस्ट की तिथि शीघ्र ही निर्धारित कर दी जाएगी। डॉ. विक्रम महाजन ने बताया कि इन दोनों पोस्ट कोड के परिणाम आयोग की वेबसाइट एचपीआरसीए.एचपी.जीओवी.इन hprca.hp.gov.in पर उपलब्ध करवा दिए गए हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...