प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना, चंबा में बनेंगे 794 पक्के मकान

उज्जवल हिमाचल। चंबा

केंद्र और प्रदेश सरकार ने वर्ष 2022 तक देश और प्रदेश के हर व्यक्ति को अपना पक्का मकान देने का लक्ष्य रखा है इसी के तहत हिमाचल प्रदेश में भी लगातार नए मकानों को बनाने की प्रक्रिया जारी है हिमाचल प्रदेश सरकार ने वर्ष 2021-22 में 3000 मकान बनाने का लक्ष्य रखा है जिसमें से चंबा जिला के 794 मकान बनाए जाएंगे इसको लेकर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के माध्यम से इस पर कार्य करना शुरू कर दिया है।

पीएम आवास योजना के तहत चंबा जिला के 794 परिवारों को 5 तारीख तक मकान स्वीकृत करने के लिए कहा गया है इसको लेकर चंबा जिला के 309 पंचायतों के सभी सचिवों को पत्र लिखकर उसके बारे में जानकारी मांगी गई है। साथ ही, ऐसे परिवारों को भी चिह्नित करने के लिए कहा गया है जो सबसे गरीब उस पंचायत में रहते हैं। ऐसे में पात्र परिवारों की सूची तैयार की जा रही है और 5 तारीख तक यह सूची तैयार करके जिला ग्रामीण विकास अभिकरण विभाग को सौंपी जाएगी।पंचायत को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि पंचायत उन लोगों का विशेष ख्याल रखें जो सरकार की किसी भी योजना से मकान ले चुके हैं उन्हें दोबारा मौका नहीं मिल पाएगा और सरकार का पैसा बर्बाद नहीं किया जा सकेगा।

वहीं, दूसरी ओर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण अधिकारी चंद्रवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश में 3000 मकान पीएम आवास योजना के तहत बनाए जाएंगे उसमे से 794 मकान चंबा जिला में बनाए जाएंगे और इसका लाभ चंबा जिला के गरीब परिवारों को मिलने वाला है। चंद्रवीर सिंह ने बताया की चंबा जिले की सभी पंचायतों के सचिवों को पत्र जारी किए गए हैं कि और उन परिवारों का नाम चयन करके इसकी सूचि जिला ग्रामीण विकास अभिकरण को भेजने को कहा गया है ताकि समय रहते पैसा स्वीकृत किया जा सके। चंबा जिले के 794 परिवारों के लिए पक्का मकान पांच तारीख को स्वीकृत हो पाएगा। इसके लिए चंबा जिले की 309 पंचायतों के सभी सचिवों से रिपोर्ट मंगवानी गई है। रिपोर्ट के आधार पर जिन परिवारों का चयन किया जाएगा। मकान का कार्य होने के बाद चार किस्तों में राशि उपलब्ध करवाई जाएगी।