हिमाचलः नालागढ के हैरिटेज फोर्ट में लघु फिल्म हक का प्रोमो और पोस्टर हुआ लांच

उज्जवल हिमाचल। नालागढ़
नालागढ़ हैरिटेज रिजोर्ट में लीला कला मंच रोहतक के बैनर तले बनी लघु फिल्म हक का पोस्टर लांचिंग हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि नालागढ़ के तहसीलदार निशा आजाद ने प्रोमो और पोस्टर लॉन्चिंग की। इस मौके पर फिल्म का ट्रेलर भी दिखाया गया। फिल्म हक में काम करने वाले मुख्य कलाकार संजीव बस्सी, लीला सैणी, मेला राम चंदेल, आरके शर्मा, ऋषि ठाकुर, आदित्य चड्ढा, देवव्रत यादव समेत बाल कलाकार भी उपस्थित रहे। इस मौके पर निर्माता निर्देशक दिनेश तंदुवाल विशेष रुप से उपस्थित रहे।
एक्टर संजीव बस्सी ने कहा कि हक फिल्म एक बड़े अच्छे विषय पर बनाई गई है। इससे आने वाले युवाओं को अच्छा मैसेज जाएगा। फिल्म में स्थानीय युवाओं ओर लोगों को तरजीह दी है। इस फिल्म को देख कर अन्य निर्देशक और निर्माता भी आकर्षित होंगे। देवव्रत यादव ने कहा कि इस फिल्म को बनाने में बिरला टैक्सटाइल का बहुत बड़ा हाथ है और एक्टिंग के मामले में बिरला टैक्सटाईल के उपाध्यक्ष आरके शर्मा इस फिल्म में बेस्ट एक्टर के अवार्ड से सम्मानित किया गया। जहां इस फिल्म में आरके शर्मा ने बेस्ट एक्टर का अवार्ड प्राप्त किया है। उसी प्रकार अपने दैनिक जीवन में बिरला टैक्स टाईल मे काम करते हुए बिरला को ऊँचाईयों पर पहुंचाया है। बिरला उद्योग का हिमाचल के लोगों को बड़ा योगदान है। आरके शर्मा ने बिरला उद्योग को अपने खून पसीने से सींचा है। आरके शर्मा ने अपनी सूझ बूझ से बिरला को ऊंचाईयों तक पहुंचाया। इस उद्योग में हिमाचल के पांच हजार लोगों को रोजगार मिला है। फिल्म की निर्माता निर्देशक लीला सेणी है।
संवाददाताःसुरेन्द्र सिंह सोनी