हिमाचलः चैस क्लब द्वारा दूसरी रैपिड चैस टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

Himachal: Second Rapid Chess Tournament organized by Chess Club
हिमाचलः चैस क्लब द्वारा दूसरी रैपिड चैस टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
कांगड़ा चैस क्लब (Kangra Chess Club) द्वारा दूसरी रैपिड चैस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें प्रतियोगिता का शुभारंभ सौरव चौधरी ने किया और इसका समापन अमित वर्मा द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में 64 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में 4 साल की बच्ची अनायशा चूघ ने भी भाग लिया।

तीन वर्गों की इस प्रतियोगिता में ओपन वर्ग में शाहपुर से अर्नव शर्मा पहले स्थान पर, अफताब अहमद चंबा से दूसरे स्थान पर और तेजस्वी ठाकुर कुल्लू से तीसरे स्थान पर रहे। महिला वर्ग में ओपन में अहाना गुप्ता पहले स्थान पर कशक दूसरे और मान्या तीसरे स्थान पर रहे।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः गर्मी से तपने लगे हिमाचल के पहाड़, आने वाले दिनों में मिल सकती है राहत

अंडर-15 में लड़कों में केशव सूद पहले स्थान पर, रुद्राक्ष हमीरपुर दूसरे स्थान पर और दुष्यंत सिंह हमीरपुर तीसरे स्थान पर रहे। अंडर-15 लड़कियों में श्रीया गुलेरिया पहले स्थान पर, अर्शिया चौधरी दूसरे स्थान पर, रिद्धिमा लखनपाल धर्मशाला तीसरे स्थान पर रही।

अंडर-11 लड़कों में आद्विक शर्मा पालमपुर और लड़कियों में अनाया ठाकुर पालमपुर ने खिताब जीता। अंडर-7 लड़कों में रयान लखन पाल और लड़कियों में अनायशा चुघ ने खिताब जीता। इस प्रतियोगिता में आर्बिट्रेटर की भूमिका प्रवीन शास्त्री, संजय शर्मा और अजय जमवाल ने निभाई। यह जानकारी कांगड़ा चैस क्लब के सचिव दीपक चुघ द्वारा दी गई।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।