हिमाचलः शैलेन्द्र पठानिया बने अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रधान

हिमाचलः शैलेन्द्र पठानिया बने अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रधान

उज्जवल हिमाचल। शाहपुर
शाहपुर में 7 जुलाई को अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ शाहपुर के चुनाव राजिंदर मन्हास की अध्यक्षता और चुनाव प्रभारी अंकुर शर्मा की देखरेख में बीआरसी हॉल शाहपुर में सम्पन्न हुए। इस अवसर पर अलग-अलग विभागों के लगभग 150 कर्मचारियों ने भाग लिया।

जिसमें सर्व सम्मति से पशुपालन विभाग के शैलेन्द्र पठानिया को प्रधान, जलशक्ति विभाग के मुनीश ठाकुर को महासचिव, रवि कुमार को कोषाध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष इन्द्रदीप, उपाध्यक्ष विवेक कुमार, पवन कुमार, सह सचिव आशा मन्हास तथा श्रेष्ठा देवी को चुना गया। जिला संयोजक राजिंदर मन्हास ने सभी चुने गए प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि अराजपत्रित कर्मचारी हर कर्मचारी की भलाई में कार्य करेगा।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः गुजरात हाई कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी कांग्रेसः देवेंद्र बुशेहरी


उन्होंने कहा कि पहली बार यह रिकॉर्ड बन रहा है कि महासंघ के चुनावों में इतनी संख्या उमड़ रही है कि बैठने को जगह नहीं रह रही है। उन्होंने कहा कि इसकी मुख्य वजह यह है कि प्रदीप ठाकुर को सभी कर्मचारी अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ का अध्यक्ष देखना चाहते हैं और कर्मचारियों को पूर्ण विश्वास है कि इस बार जरूर कर्मचारी हित मे जरूर अच्छा होगा क्योंकि 20 साल से लंबित मांग पुरानी पेंशन को वर्तमान सरकार ने पूरा किया है जो सच में कर्मचारियों के लिये संजीवनी है। इस अवसर पर कांगड़ा अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ टांडा मेडिकल कॉलेज के प्रधान राजीव समकरिया भी उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट शाहपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।