हिमाचल में आप की लहर से घबरा चुकी है कांग्रेस-बीजेपी: मुनीश ठाकुर

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह का आम आदमी पार्टी में शामिल होने वालों को हारे नकारे व चनटुखां बोलना दर्शाता है कि कांग्रेस व भाजपा आप पार्टी से हिमाचल में किस कदर घबरा चुकी है । यह बात आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मुनीश ठाकुर ने घुमारवी मे पत्रकारों के औपचारिक बात करते हुए कही है । उन्होंने कहा कि भाजपा व कांग्रेस के नेता ऐसे इंतजार में होते हैं कि कब उनका बेटा या बेटी 25 वर्ष की उम्र पूरी करे व उन्हें पार्टी का टिकट दिलवा कर उन्हें ऊंचे ओंधे पर बिठाया जाए आम कार्यकर्ता की कांग्रेस मे कोई कदर नहीं की जाती है ।

उन्होंने कहा कि आप के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष को आम आदमी आदमी पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व बाहर करने वाला था उससे पहले ही रात को उसको भाजपा के नेतृत्व के द्वारा रात को 12 बजे भारतीय जनता पार्टी में शामिल करवाना उनकी बोखलाहट को ही दर्शाता है । उन्होंने कहा कि हिमाचल के स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री द्वारा महिलाओं के लिये सरकारी बसों में 50 प्रतिशत किराए की छूट व बिजली 125 यूनिट फ्री व ग्रामीण इलाकों में पानी फ्री की घोषणा भी दर्शाती है कि वे अरविंद केजरीवाल का ही अनुसरण कर रहे हैं व आप पार्टी की लहर से घबरा चुके हैं । उन्होंने कहा कि ये सब घोषणाएं चुनावों को देखते हुए व वोटरों को लुभाने के लिये ही की जा रही हैं तथा लोग इनके झांसे में आने वाले नहीं हैं ।

उन्होंने कहा कि 2014 से पहले भाजपा सरकार महंगाई का नारा देकर राजनीति करते थे लेकिन आज इसी सरकार में महंगाई ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये है तथा महंगाई पर कोई अंकुश नहीं है। आम आदमी का जीना दुर्लभ हो गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा व कांग्रेस के नेता केवल सत्ता पाने के लिये चुनाव लड़ते हैं, उन्हें लोगों की समस्याओं से कुछ लेना देना नहीं है ।

हिमाचल प्रदेश के आप प्रभारी पर ईडी की जो कारवाई मंडी रोड़ शो से पहले एक दिन की जाती हैं वह राजनीति से प्रेरित है।