बाढ़ प्रभावित किसानों व पशु पालकों के नुकसान को देखकर राहत प्रदान करे सरकारः प्रतिभा सिंह

उज्जवल हिमाचल। शिमला

कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह 11 जुलाई को मंडी व 12 जुलाई को हमीरपुर के दौरे पर रहेंगी। कांग्रेस महासचिव अमित पाल सिंह ने आज यहां बताया की प्रतिभा सिंह 11 जुलाई को सुबह शिमला से मंडी के लिये प्रस्थान करेंगी। इस दिन वह जिला मुख्यालय के सभागार में दिशा की बैठक की अध्यक्षता करेंगी। रात्रि विश्राम मंडी परिधि गृह रहेगा। 12 जुलाई को प्रतिभा सिंह हमीरपुर में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित नव संकल्प चिंतन शिविर में शिरकत करेंगी। इसके उपरांत देर शाम को शिमला लॉट आयेगी।

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह ने सरकार से मांग की है कि प्रदेश में आपदा प्रबंधन को प्रभावी बनाते हुए  किसी भी आपदा से प्रभावित लोगों की तुंरत सहायता की जाए। उन्होंने बरसात से प्रभावित सड़कों विशेषकर दूर दराज की ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों को तुरंत बहाल करने को भी कहा है जिससे लोगों को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े।

प्रतिभा सिंह ने प्रदेश की सड़कों की खस्ता हालत पर चिन्ता जताते हुए कहा है कि चूंकि अब प्रदेश में सेब सीजन शुरू होने वाला है ऐसे में माल ढुलाई करने वाले बड़े बाहन चालकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इससे सेब की ढुलाई में विपरीत असर पड़ सकता है। प्रतिभा सिंह ने सरकार से सेब बागवनों के लिये कार्टन व ट्रे की तुरंत समुचित व्यवस्था करने को कहा है।

उन्होंने सेब पेकिंग सामग्री के बड़े दामों को कम करने की मांग करते हुए कहा कि सेब बागवनों को विपणन में कोई समस्या न हो, इसके लिए लेबर, ट्रांसपोर्ट व कार्टन बक्सों की समुचित व्यवस्था की जाए। प्रतिभा सिंह ने कहा है कि बाढ़ व बरसात से किसानों व बागवनों व पशु पालकों को हुए नुकसान का आंकलन करते हुए प्रभावित लोगों को भी तुरंत राहत प्रदान की जाए।