हिमाचल: टोंस नदी में नहाने गए दो युवकों की डूबने से मौत

उज्जवल हिामचल। सिरमौर

जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में खोदरी माजरी के पास शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा पेश आया। यहां उत्तराखंड से आए तीन युवकों में से दो की नदी में डूबने से मौत हो गई जबकि एक युवक को बचा लिया गया। मृतक युवकों की पहचान हार्दिक पुत्र शेर सिंह तोमर और अरुण निवासी कालसी उत्तराखंड के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के तीन युवक हार्दिक, अरुण और मनीष खोदरी माजरी की ओर आए। इस दौरान वह भारी गर्मी के चलते नदी में नहाने के लिए उतर गए। अचानक हार्दिक और अरुण नहाते नहाते गहरे पानी में चले गए। अपने दोनों दोस्तों को गहरे पानी की ओर जाता देख मनीष ने जोर-जोर से चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया। युवक के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने मनीष को सही सलामत पानी से बाहर निकाल लिया लेकिन गहरे पानी की चपेट में आने से हार्दिक और अरुण की मौत हो गई।

उधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा ने हादसे में दो युवकों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि तीसरे युवक को रेस्क्यू कर लिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद दोनों लोगों के शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।