हिमाचलः समाजसेवी रामकृष्ण चौधरी ने परिवार सहित लिया सुधांशु महाराज का आशीर्वाद

अनाथ बच्चों की भलाई के लिए किया 1 लाख रूपए का दान

हिमाचलः समाजसेवी रामकृष्ण चौधरी ने परिवार सहित लिया सुधांशु महाराज का आशीर्वाद

उज्जवल हिमाचल। मंड़ी
मंड़ी के सुंदरनगर के जवाहर पार्क में चल रहे सुधांशु महाराज (Shudhanshu Maharaj) के विराट सत्संग का आयोजन हो रहा है। इस उपलक्ष्य पर कांगड़ा के प्रतिष्ठित समाजसेवी रामकृष्ण चौधरी (Ram Krishan Choudhary) अपने बेटे की शादी के बाद पूरे परिवार सहित सुधांशु महाराज के दर्शन करने पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया और उनके प्रवचनों का आनंद लिया।

श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए सुधांशु महाराज ने कहा कि तन, मन और धन से वैभव लक्ष्मी का पूजन करने वाले व्यक्ति के जीवन में हमेशा खुशहाली आती है। इससे जीवन में वैभव और सुख-समृद्धि का आगमन भी होता है और जीवन में संतुलन बना रहता है। जहां पर विधि विधान से भगवान का आह्वान करके पूजन किया जाता है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः युवा चाह रहा चिट्टे से मुक्ति तो मध्यम आयु वाले चाह रहे शराब से छुटकारा


वहां पर दिव्य शक्तियां निवास करती हैं। यज्ञ के बिना पूजा अधूरी है। हवन सामग्री से उठने वाले धुएं से वहां के वातावरण में शुद्धि होती है और कष्ट कलेश दूर होते हैं। सदगुरू जीवन में धर्म देते हैं। सदगुरू के प्रति वफादारी ही सबसे श्रेष्ठ तप है। जिनका ध्यान आते हीए दर्शन पाकर ही मन प्रसन्न हो जाएए जीवन में धैय आए मन को शांति मिले। वह सत्ता गुरू सत्ता ही है।

वह माता पिता धन्य हैए वह कुल धन्य हैए वंश धन्य है, स्थान धन्य है। जहां गुरू के प्रति श्रद्धा रखने वाला जन्म लेता है। प्रवचनों को सुनने के बाद समाजसेवी रामकृष्ण चौधरी ने गुरू सुधांशु महाराज के अनाथालय में 1 लाख रूपए की राशि भेंट की। जिससे कि अनाथ बच्चों का भला हो सके। आपको बता दें कि समाजसेवी रामकृष्ण चौधरी समाज के जनहित कल्याण कार्यों के लिए हमेशा अग्रसर रहते हैं।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।