हिमाचलः सांख्यिकीय कार्यालय ने मनाया स्वच्छता पखवाड़ा

Himachal: Statistical Office celebrated cleanliness fortnight
हिमाचलः सांख्यिकीय कार्यालय ने मनाया स्वच्छता पखवाड़ा

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर
राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (National Statistical Office) के उप क्षेत्रीय कार्यालय हमीरपुर ने एक जुलाई से 15 जुलाई तक मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत बुधवार 12 जुलाई को ग्राम पंचायत नेरी में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः भूस्खलन त्रासदी को मानवता के आधार पर राष्ट्रीय आपदा घोषित करे भारत सरकारः सुदर्शन शर्मा


वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी एवं कार्यालय के प्रभारी अजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में पंचायत सदस्यों और ग्रामवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया गया।

अजय कुमार ने लोगों को स्वच्छता का महत्व बताया तथा इस संबंध में कार्यालय द्वारा आयोजित की जा रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी इस विषय पर अपने विचार सांझा किए। इस अवसर पर पौधा रोपण किया गया और स्वच्छता रैली भी निकाली गई।

ब्यूरो रिपोर्ट हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।