हिमाचलः कैहरिया के विशाल दंगल पर सुखचैन पहलवान ने मारी बाजी

उज्जवल हिमाचल। ज्वाली

ज्वाली के साथ लगती पंचायत कैहरियां में समस्त गांव वासियों द्वारा एक विशाल दंगल का आयोजन किया गया जिसमें हिमाचल के इलावा पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, जम्मू के पहलवानों ने अपने अपने जौहर दिखाए। इस दंगल की मान मर्यादा को बनाए रखने में कुश्ती सिलेक्टर सुरजीत सिंह व राजेश्वर हैप्पी का विशेष योगदान रहा। दोनों कुश्ती सिलेक्टरों ने शानदार कुश्तियां करवाकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करके मन जीता।

इस दंगल में रेफरी लाडू, विक्की ने बाज़ की नजरों की तरह पहलवानों की कुश्ती पर टिकाए रखी और सही निर्णय करने में अहम भूमिका निभाई। इस दंगल की शान को बढ़ाने के लिए बड़ी माली का इमाम को साई ऑटो वर्क्स के संचालक दर्शन सिंह ने 21 किलो की बलटोई और साथ में 6 किलो का पीतल का गुर्ज भेट किया।

यह भी पढ़ेः हिमाचलः मंदिर का गेट जल्द तैयार नहीं हुआ तो कार्रवाई तय समझोः शांडिल

जिस पर फाइनल मुकाबला सरदार सुखचैन पहलवान लालिया और गौरव पहलवान अजनाला के बीच लड़ा गया। जिसे सरदार सुखचैन लालिया ने अपने कब्जे में किया और छोटी माली के लिए केवल सिंह ने भी एक बलटोई भेंट की जिसपर बिन्दा विशन पुरिया ने जीता। यह मुकाबला बिन्दा विशन पुरिया और शम्मी फगवाड़ा के बीच हुआ।

इस मौके पर समाजसेवी सुभाष धवन, केवल सिंह, अशोक कुमार, सुंदर सिंह, देस राज, रमेश कुमार, सरबजीत सिंह, हंस राज, महिंदर सिंह, बिश्मबेर सिंह, सतविंदर सिंह गोल्डी, दर्शन सिंह, मलूक सिंह, रमेश सिंह उर्फ मेशू, रजनेश्वर सिंह बीसीसी, गोवर्धन सिंह संजय कुमार, अमित कुमार, जरमेज सिंह, इत्यादि।

संवाददाताः चैन सिंह गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।