स्वात नॉर्थ इंडिया में छाए हिमाचल स्वात फ्रेंच किक बॉक्सिंग के खिलाड़ी, झटके 9 पदक

Himachal swat french kick boxing players won 9 medals in swat north india

उज्जवल हिमाचल। जोगिंद्रनगर

हिमाचल प्रदेश स्वात संघ की महासचिव संतोषी शर्मा ने बताया कि चंडीगढ़ के सेक्टर 42 में स्थित स्पोर्ट्स कॉप्लेक्स के बॉक्सिंग रिंग हॉल में नॉर्थ जॉन स्वात चैंपियनशिप का आयोजन स्वात एसोसिएशन चंडीगढ़ द्वारा स्वात एसोसिएशन इंडिया के तत्वधान में किया गया। जिसमें उत्तरी भारत के लगभग 150 खिलाड़ियों ने शिरकत की। प्रतियोगिता में हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, राजस्थान, चंडीगढ़, जम्मू कश्मीर राज्य की टीमों ने हिस्सा लिया।

प्रतियोगिता में पंजाब टीम ने प्रथम, हरियाणा टीम ने द्वितीय व हिमाचल प्रदेश ने तृतीय स्थान हासिल किया, इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के 9 खिलाड़ियों ने भाग लिया था जिसमें 8 स्वर्ण पदक और 1 सिल्वर पदक पर विजय प्राप्त की। जिसमें सपना स्वर्ण पदक, रेखा स्वर्ण पदक, हरीश शर्मा स्वर्ण पदक, दिव्यांशु शर्मा स्वर्ण पदक, ऋषभ शर्मा स्वर्ण पदक, राहुल स्वर्ण पदक, रोहित स्वर्ण पदक, चंद्रेश स्वर्ण पदक, पंकज सिल्वर पदक और हरीश शर्मा और पंकज इन दोनों खिलाड़ियों को श्रेष्ठ स्वात खिलाड़ी के रूप में सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ेंः गंदा पानी पीने से 10 और गांवों हुए बिमार, 200 नए रोगियों की हुई पहचान

खिलाड़ियों के साथ टीम कोच इंद्र कुमार व अमरचंद जी मौजूद थे। प्रतियोगिता के दौरान स्वात एसोसिएशन ऑफ इंडिया संस्थापक सुखविंदर सिंह बिनजरावत, हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष मदन लाल लबाना, (विशिष्ठ अतिथि) मौजूद रहे। जिनकी देख रेख में प्रतियोगिता का पूर्ण संचालन हुआ। प्रतियोगिता के समापन समारोह में चौधरी राम कुमार चीफ पार्लियामेंट सेक्रेट्री हिमाचल सरकार बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे उन्होंने खिलाड़ियों को पदक देकर सम्मानित किया। साथ ही स्वात एसोसिएशन इंडिया की पुस्तक का विमोचन भी किया।

स्वात एसोसिएशन इंडिया की महासचिव परमजीत कौर ने खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही बताया कि जल्द ही भारतीय टीम उजबेकिस्तान में होने वाली स्वात एशियन चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी जिसके लिए अप्रैल माह में एक विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा ताकि एक बार फिर से खिलाड़ी इतिहास को दोहरा सके और देश के लिए पदक हासिल कर देश का नाम रोशन करे।

संवाददाताः जतिन लटावा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।