हिमाचल टैक्सी यूनियन’ ने बाईपास पर किया रोष प्रदर्शन

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। साेलन

देशभर में आज टैक्सी यूनियन हड़ताल पर है। हिमाचल प्रदेश में भी टैक्सी यूनियन ने हड़ताल का एलान किया था, जिसके चलते सोलन में भी ”हिमाचल टैक्सी यूनियन” ने बाईपास पर अपना रोष प्रदर्शन जताया। सोलन जिला की अगर बात की जाए, तो जिला भर में करीब 3000 टैक्सी चालकों ने अपना रोष प्रदर्शन जाहिर करते हुए टैक्सीयों के पहिये थामे रखे।हिमाचल टैक्सी यूनियन सोलन ने विरोध जताते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की नई टैक्सी पॉलिसी 2021 को एक अप्रैल से लागू किया जा रहा है। इसमें बाहरी राज्यों को जाने वाली टैक्सियों को 26 हज़ार, जबकि 23 सीटर वाहन चालकों को तीन लाख तक का टैक्स सालाना चुकाना पड़ेगा।

वहीं, बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों को लेकर भी टैक्सी ऑपरेटर ने अपना रोष जाहिर किया है। हिमाचल टैक्सी यूनियन के प्रधान कमल कुमार ने कहा कि आज देश और प्रदेश के साथ-साथ जिला सोलन में भी टैक्सी ऑपरेटर ने गाड़ियों के पहिये थाम कर अपना रोष जाहिर किया है।

उन्होंने कहा कि आज नेशनल टैक्स 1000 रुपए से 26000 कर दिया गया है। साथ ही साथ पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वहीं, जो परमिट की अवधि पहले 10 से 12 वर्ष होती थी, उसे अब घटाकर 8 वर्ष कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इन सब बातों को लेकर टैक्सी ऑपरेटर अपना रोष प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर अब भी सरकार नहीं मानी, तो आने वाले समय मे प्रदर्शन को और उग्र किया जाएगा।