हिमाचलः दि गाइड पब्लिक स्कूल की 10वीं कक्षा का परिणाम रहा दमदार

80% विद्यार्थियों ने बनाया मैरिट में अपना स्थान

हिमाचलः दि गाइड पब्लिक स्कूल की 10वीं कक्षा का परिणाम रहा दमदार

उज्जवल हिमाचल। शाहपुर
25 मई को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला (HPBOSE) द्वारा दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें शाहपुर के दि गाइड पब्लिक स्कूल (The Guide Public School Shapur) का परिणाम दमदार रहा। इस परिणाम में आयुष ने 97% अंक ,कनन ने 96% अंक, अनन्या ठाकुर ने 94% अंक हासिल किए।

विषयवार अधिकतम अंकः- हिंदी में 99, 98, 97, 95, 94 अंक, संस्कृत में 99, 99, 96 अंक, विज्ञान विषय में अधिकतम 98, 96, 95 अंक, गणित विषय में 97, 96, 95 अंक, अंग्रेजी विषय में 97, 96, 93 अंक, कंप्यूटर में अधिकतम 97, 96, 93 अंक, सामाजिक विज्ञान में अधिकतम 95, 94, 93 अंक प्राप्त किए हैं।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः हार्ट अटैक से सचिवालय में कर्मचारी की हुई मौत

विद्यालय के 80% विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में स्थान हासिल किया। 20% छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इस खुशी के अवसर पर स्कूल के प्रबंधक रविन्द्र सिंह व प्रधानाचार्य हरदीप कौर ने सभी छात्रों, उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की है।

ब्यूरो रिपोर्ट शाहपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।