हिमाचलः शाहपुर में हुए नुकसान का विधायक ने किया क्षेत्रों का दौरा

Himachal: The MLA visited the areas of loss in Shahpur
हिमाचलः शाहपुर में हुए नुकसान का विधायक ने किया क्षेत्रों का दौरा

उज्जवल हिमाचल। शाहपुर
विधायक केवल सिंह पठानियां ने धार कंडी क्षेत्र की दरिणी, रिडकमार, सल्ली, भलेड पंचायतों के प्रभावित जगहों का नायब तहसीलदार मुनीश कुमार, कानूनगो अक्षय कुमार, लोकनिर्माण विभाग एसडीओ योगिंदर पाल, जलशक्ति विभाग एक्सईन अमित डोगरा, बिजली विभाग एसडीओ विक्रम शर्मा एवं अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ मौके पर जा कर दौरा किया।

पठानिया ने बताया कि पिछले दिनों से भारी बारिश के कारण हुई तबाही से प्रदेश हिल गया है। विधानसभा क्षेत्र शाहपुर में जो भी नुकसान हुआ है, उसका जायजा खुद जा कर लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए है कि नुकसान का आंकलन करके सरकार को रिपोर्ट भेजे। इस बार लगभग शाहपुर हल्के में जो भी सड़के बन्द पड़ी थी। उनको खुद जाकर मुआयना करके खुलवाया। राजोल में पिछले वर्षाे से भारी बारिश के कारण जनता के घरों में पानी घुस गया था, करोड़ों का नुकसान हुआ था।

इस बार कांग्रेस सरकार बनते ही राजोल में राहत का काम समय रहते पूरा कर लिया गया था जिससे इस बार राजोल मकरोटी, अम्बाड़ी, केटलू की जनता चैन की नींद सोई। रुलेड में भी इस बार ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। चंगर क्षेत्र में भी लगभग जान माल का कोई नुकसान नही हुआ है। धार कंडी क्षेत्र में छूट पुट स्लाइड हुई है। घरों को जो नुकसान होने वाला है, उसको रोकने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए है कि जल्द इनकी रिपोर्ट बना कर भेजे ओर राहत का काम शुरू कर दें।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः गोविंद सागर झील के बीच में फंसे 200 मवेशियों का किया गया रेस्क्यू


विधानसभा क्षेत्र शाहपुर की चंगर,धार कंडी और सेंट्रल बेल्ट की जनता का कहना है कि विधानसभा क्षेत्र को इस बार ऐसा विधायक मिला है कि जनता के दुःख के साथ खड़ा रहा और जहाँ-जहाँ से फोन आये उनकी तुरंत समस्या का हल करने के लिए खुद विधायक मौके पर पहुँचे। ऐसा कभी भी विधानसभा शाहपुर क्षेत्र में देखने को नही मिला।

इस बार शाहपुर की जनता ने अपना विधायक चुनकर धोखा नही खाया बल्कि अपने आप पर फक्र महसूस कर रही है। लोगों का कहना था कि जब जब शाहपुर हल्के की जनता को मुसीबत आयी तब तब विधायक मंत्री आगे नहीं आये। आये भी तो सिर्फ आश्वासनों के सिवाये कुछ नहीं मिला। इस बार प्रभावित लोगों के साथ विधायक खड़ा मिला और उनका हौसला बन कर कार्य किया।

ब्यूरो रिपोर्ट शाहपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।