हिमाचलः गर्मी से तपने लगे हिमाचल के पहाड़, आने वाले दिनों में मिल सकती है राहत

हिमाचलः गर्मी से तपने लगे हिमाचल के पहाड़, आने वाले दिनों में मिल सकती है राहत

उज्जवल हिमाचल। शिमला
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में इन दिनों पहाड़ मैदानी इलाकों की तरह तप रहे हैं। ऊना में पारा 41 डिग्री के पार हो गया है। वहीं पहाडों की रानी शिमला (Paharon Ki Rani Shimla) भी सूर्य की तपिश से तपने लगी है। शिमला में तापमान की बात की जाए तो यहां 26 डिग्री से तापमान पार हो गया है।

आने वाले दिनों में प्रदेश में गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले चार दिन बारिश और ओलावृष्टि के आसार जताए हैं। विभाग ने चार दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पॉल ने बताया कि प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में गर्मी पड़ रही है।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः मेडिकल कॉलेज की तीसरी मंजिल से गिरकर व्यक्ति की मौत

आने वाले दिनों में गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। सबसे गर्म जिला ऊना चल रहा है। ऊना तापमान सबसे अधिक 41.8 डिग्री दर्ज किया गया है। ऊना के आसपास के क्षेत्रों में भी 37 डिग्री से अधिक तापमान चल रहा है। मंगलवार से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ प्रवेश कर रहा है जिससे गर्मी से राहत मिलेगी।

23 से 25 मई तक मौसम खराब बना रहेगा। प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि होने की संभावना है और अधिकतर क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। फसलों की कटाई के चलते इस पश्चिमी विक्षोभ से फसलों को नुकसान हो सकता है। प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रो व साथ लगते प्रदेशों में आने वाले दिनों में गर्मी से राहत मिलने की संभावना है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।