हिमाचलः किसानों की सिंचाई की समस्या जल्द हो दूरः पठानिया

उज्जवल हिमाचल। शाहपुर

आज सुबह 6 बजे विधायक केवल सिंह पठानिया ने उपमंडल अधिकारी करतार चंद, खण्ड विकास अधिकारी कंवर सिंह, एक्सईन आईपीएच अमित डोगरा, सोइलकंजर्वशन एसडीओ ऋषि ठाकुर, एग्रीकल्चर विभाग के अधिकारी, जेई देवब्रत लोकनिर्माण विभाग एव अन्य विभागो के अधिकारियों ओर स्थानीय जनता के साथ किसानों के खेतों की सिंचाई की समस्या को देखते हुए अम्वाडी, राजोल, अंसुई, पुहाड़ा एवं अन्य कुहलों का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों की सिंचाई की समस्या को दूर करंे जिससे किसानों के खेतो तक पानी पहुँच जाए। ताकि किसान अपनी फसलों को समय पर बीज सकें।

ब्यूरो रिपोर्ट शाहपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।

Please share your thoughts...