हिमाचलः बलद्वाड़ा में वही आध्यात्मिकता की ब्यार, हजारों श्रद्धालुओं हुए निहाल

Himachal: The same love of spirituality in Baldwara, thousands of devotees were delighted
हिमाचलः बलद्वाड़ा में वही आध्यात्मिकता की ब्यार, हजारों श्रद्धालुओं हुए निहाल

उज्जवल हिमाचल। भाम्बला
मंडी जिला के बलद्वाड़ा ब्रांच में सोमवार को जोनल स्तरीय निरंकारी सत्संग (Nirankari Satsang) का आयोजन किया गया। इस विशाल निरंकारी संत समागम में निरंकारी संत समागम में हरियाणा, जम्मू कश्मीर व हिमाचल प्रदेश की समस्त ब्रांचों के प्रभारी एचएस चावला बतौर मुख्यवक्ता शिरकत कर सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज के आशीष वचनों से संगतों को निहाल किया।

इस समागम में विशेष रुप से जोनल इंचार्ज आरके अभिलाषी मौजूद रहे। वहीं इस मौके पर सरकाघाट विधायक दिलीप ठाकुर ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। समागम में समूचे हिमाचल प्रदेश के अलावा पंजाब, हरियाणा सहित अन्य राज्यों की संगत एवं नगरवासियों ने निरंकारी संत समागम में पहुंचे।

इस दौरान संत समागम में हरियाणा, जम्मू कश्मीर व हिमाचल प्रदेश की समस्त ब्रांचों के प्रभारी एचएस चावला ने मानवता को संदेश देते हुए अपने पावन प्रवचनों में फरमाया कि ब्रह्मज्ञान से परमात्मा को जानकर अपने जीवन को मानवीय गुणों से युक्त बनाया जा सकता है। किंतु यह तभी संभव है कि जब इस परमात्मा से अपना नाता गहरा किया जाए। तदोपरांत ही आध्यात्मिकता से युक्त होकर प्रेमा भक्ति आरंभ होगी।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः चैस क्लब द्वारा दूसरी रैपिड चैस टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

एचएस चावला ने कहा कि इस आध्यात्मिक ज्ञान की ज्योति से भक्त का दृष्टिकोण बदलता है और उसके जीवन में सकारात्मक सोच एवं विशालता आती है। इस दिव्य रोशनी द्वारा घट-घट में समाहित परमात्मा को देखा जा सकता है। इसके सकारात्मक प्रभाव से जीवन में प्रेम, मिलवर्तन, भाईचारे की भावना का संचार होता है और मनुष्य में व्याप्त सभी प्रकार के नकारात्मक भाव जैसे वैर, नफरत, ईर्ष्या, दुर्गुण, लोभ, लालच इत्यादि स्वतः ही दूर हो जाते है।

परमात्मा की अलौकिकता का महत्व बताते हुए, एच एस चावला ने फरमाया कि इस संपूर्ण सृष्टि का सृजनहार यह परमपिता परमात्मा है। यही सभी कारणों का कारण भी है। जब ब्रह्मज्ञान की प्राप्ति हो जाती है तदोपरांत भक्त का मन पवित्र एवं जीवन वास्तविक रूप में आनंदमयी बन जाता है और वह मन वचन कर्म से इस परमात्मा से इकमिक हो जाता है।

इस अवसर पर क्षेत्रीय हमीरपुर जॉन के जोनल इंचार्ज गोवर्धन दास, मंडी के क्षेत्रीय संचालक केके ठाकुर, बिलासपुर जॉन के क्षेत्रीय संचालन पवन राणा, हाकम चंद आदि मौजूद रहे। इस दौरान क्षत्रिय संचालक केके ठाकुर व ब्रांच बलद्वाड़ा मुखी भागीरथ ने एचएस चावला का आभार व्यक्त करते किया।

साथ ही बलद्वाड़ा ब्रांच और समस्त सेवा दल द्वारा समागम की सुंदर रूप रेखा में सहयोग हेतु धन्यवाद किया। जोनल इंचार्ज जोन मंडी आरके अभिलाषी ने बताया कि कोरोना काल के बाद पहली बार मंडी में जोन स्तर का निरंकारी संत समागम मंडी जिला के बलद्वाड़ा क्षेत्र में आयोजित किया गया।

इस दौरान प्रदेश के विभिन्न जिलों से श्रद्धालु पहुंचकर ज्ञानधारा के प्रवाह में डूबकी लगाई। उन्होंने कहा कि आज निरंकारी मिशन पूरे संसार में सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज के सानिध्य में विश्व शांति व भाईचारे का संदेश दे रहा है। उन्होंने बताया कि निरंकारी मिशन का आगामी जोन स्तर का निरंकारी संत समागम जोगिंदरनगर में आयोजित होगा।

संवाददाताः नरेश कुमार

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।