हिमाचलः नालागढ़ में चोरों ने मचाया आतंक, ट्यूबेल की मोटरें सहित चोरी कीं बिजली की तारें

उज्जवल हिमाचल। नालागढ़
सोलन के नालागढ़ (Nalagarh) में आए दिन चोरी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला नालागढ़ की बघेरी पंचयात के गांव तंदी का है। जहां पर देर रात चोरों ने सरकारी ट्यूबेल की दो मोटरें और खंबे पर लगी बिजली की तारें चोरी कर ली है, मिली जानकारी के अनुसार जब ट्यूबेल को चलाने के लिए ऑपरेटर सुबह 6 बजे के करीब पहुंचा तो उसने देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ था और अंदर से दो मोटरें और खंभे पर लगी सभी बिजली की तारें चोरों ने चोरी कर ली है, जिसके बाद ऑपरेटर ने इसकी सूचना आईपीएच विभाग के उच्च अधिकारियों को दी।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः अभिषेक पब्लिक स्कूल के दसवीं के छात्रों ने किया सराहनीय प्रदर्शन

वहीं पर आईपीएच विभाग के जेई ने बताया कि उनको ट्यूबेल के ऑपरेटर ने सुबह जानकारी दी की ट्यूबेल में चोरी हो गई है, जिसमे अंदर से दो मोटरें और बिजली के खंभे पर लगी सभी तारें चोरी हो गई है, जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस में दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है।

संवाददाताः सुरेन्द्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।