हिमाचलः करसोग के महोग क्षेत्र का तीन दिवसीय ठिरसू मेला संपन्न

उज्जवल हिमाचल। करसोग

करसोग के महोग क्षेत्र में तीन दिवसीय ठिरसू मेला शुक्रवार को संपन्न हो गया। मेले का समापन (ending) मुख्यातिथि करसोग क्षेत्र के विधायक दीप राज कपूर ने किया। इस मौके पर देव वैंशी महादेव मंदिर से लेकर मेला मैदान तक देवता की अगुवाई में भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई। जिसमें देवताओं सहित सैंकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः स्कूल में अध्यापकों की तैनाती की मांग को लेकर कक्षाएं छोड़ सड़कों पर उतरे छात्र-छात्राएं

मेले के समापन अवसर पर मुख्यातिथि रहे विधायक ने अपने संबोधन में देव वैंशी, नाग चवासी और यहां उपस्थित सभी देवी-देवताओं को नमन करते हुए कहा कि मेले हमारें पहाड़ी प्रदेश (hill country) की समृद्ध प्राचीन संस्कृति का हिस्सा है, जिन्हंे संजो कर रखना हम सभी का दायित्व है ताकि आने वाले पीढ़ियों को हम अपनी समृद्ध संस्कृतिक से जोड़ सके। इस अवसर पर स्थानीय विधायक दीपराज, मेला कमेटी सहित विभिन्न संस्थाओं के चुने हुए प्रतिनिधी, विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारियों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

संवाददाताः पीयूष शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।