परिवहन निगम पेंशनरों की मांगों पर प्रदेश सरकार व निगम प्रबंधन नहीं गंभीर

हिमाचल परिवहन से सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण मंच जिला कांगड़ा की मासिक बैठक का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

हिमाचल परिवहन से सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण मंच जिला कांगड़ा की मासिक बैठक का आयोजन आज कांगड़ा बस स्टैंड में स्थित परिसर में चमन पुंडीर जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में किया गया। इस बैठक में बलराम पूरी प्रदेश अध्यक्ष, वीर सिंह चौहान तथा रमेश रैना महामंत्री जिला कांगड़ा विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में सभी ने जिला स्तरों पर किए जा रहे सरकार व निगम प्रबंधन के विरुद्ध धरना प्रदर्शनों व रैली निकाल कर जिलाधिशों के माध्यम से सरकार को ज्ञापन सौंपने के बारे में भी चर्चा की। इसके लिए कल्याण मंच के सभी पदाधिकारियों ने बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। जिसके लिए कल्याण मंच ने सभी का धन्यवाद किया।

प्रदेश सरकार व निगम प्रबंधन पेंशनरों की मांगों पर गंभीर नहीं है और ना तो आज तक वार्ता के लिए कभी उन्हें बुलाया गया। इस बात के लिए सभी कल्याण मंच के सदस्यों, पेंशनरों में सरकार के प्रति भारी रोष उत्पन्न हो चुका है। उन्होंने प्रदेश सरकार से आग्रह किया की परिवहन निगम पेंशनरों की मांगों पर तुरंत ध्यान दें। इनकी मांगों में कर्मचारियों की पेंशन का स्थाई समाधान किया जाए व पेंशन समय पर मिल जाए, छठे वेतन आयोग का बकाया 1/1/2011 से जो दे है तुरंत दिया जाए।

अन्य विभागों के पेंशनरों को पहली किस्त पचास हजार रुपए

उन्होंने कहा कि अन्य विभागों के पेंशनरों को पहली किस्त पचास हजार रुपए व दूसरी किस्त भी जारी कर दी गई है। जबकि परिवहन पेंशनरों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 1/1/2016 से महंगाई भत्ते का एरियर तुरंत सरकार द्वारा जारी किया जाना चाहिए। 65,70,75 वर्ष पूरे कर चुके पेंशनरों को अन्य विभागों की तरह 5,10,15 प्रतिशत वेतन में बढ़ोतरी की जाए। जैसा कि माननीय उच्चतम न्यायालय से आदेश है एवं इन आदेशों की अनुपालना की जाए। चिकित्सा बिलों की अदायगी जो की 2 साल से नहीं हुई है वह भी सारी जारी की जाए।

ये रहे उपस्थ्ति

बाकी देय भत्ते जो देय है का एरियर बिना विलंब दिया जाए। अगस्त माह 2024 की पेंशन जो कि अभी तक उनके खातों में नहीं डाली गई है उन्हें तुरंत पेंशन जारी की जाए। इस बैठक में संसार पठानिया, किशोरी लाल घनोटिया, सुभाष ठाकुर, भीखम परमार, निर्मल सिंह, यशपाल, मोहनलाल, कस्तूरी लाल, रसीला राम, राजेंद्र कुमार, बाल कृष्ण, हरभजन सिंह, सुरेंद्र शर्मा, रक्षा देवी, सुलोचना देवी, गलेश्मा देवी तथा प्रकाशो देवी सहित करीब 75 से अधिक सदस्याें ने भाग लिया।

संवाददाताः अंकित वालिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...