हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच नूरपुर की मासिक बैठक सम्पन्न

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच नूरपुर जॉन जिला कांगड़ा की मासिक बैठक कृपाल पठानिया प्रदेश उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश सलाह कर एवं जिला कांगड़ा अध्यक्ष चमन पुंडीर विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में अपनी मांगों के प्रति सरकार के उदासीन रवैया के विरुद्ध वक्ताओं ने रोष प्रकट किया व बताया गया कि सरकार में फैसला लिया था कि कर्मचारियों की सेवानिवृति के तीन मास के अंदर पेंशन का भुगतान कर दिया जाएगा परंतु मार्च 2024 के उपरांत सेवानिवृत कर्मचारियों को आज दिन तक पेंशन नहीं लगाई गई है।

वहीं मार्च 2013 के उपरांत सेवानिवृत कर्मचारियों को भी ग्रच्युटी एवं मेडिकल बिलों का भुगतान एवं एक-एक 2016 से देश संशोधित वेतनमान के भते भी नहीं दे पाई है। बैठक में सर्व समिति से निर्णय लिया गया कि आगामी 20-21 नवंबर को घुमारवीं में दो दिवसीय अधिवेशन बुलाया गया है जिसमें सरकार के सरकार को घेरने की अगली रणनीति बनाई जाएगी एवं त्रि वार्षिक चुनावों की घोषणा की जाएगी व बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया।

वर्तमान में कार्यगत प्रदेश शीर्ष नेतृत्व कार्यकारिणी का कार्यकाल सराहनीय रहा है व आने वाले 3 वर्षों के लिए सर्वसम्मति से बढ़ा दिया जाए व महत्वपूर्ण पदों का विस्तार भी किया जाए। बैठक में श्याम सिंह प्रेस सचिव जिला कोषाध्यक्ष संसार पठानिया, किशोरी लाल धनोतिया निर्मल, देवराज, स्वरूप, सुभाष, दिलबाग, विपिन, सांझीराम, मधुराम, राजपाल तिलकराज आदि सदस्य मौजूद रहे।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें