हिमाचलः शाहपुर में शुरू हुआ ट्रिपल आर प्रोजेक्ट

हिमाचलः शाहपुर में शुरू हुआ ट्रिपल आर प्रोजेक्ट

उज्जवल हिमाचल। शाहपुर
कांगड़ा (Kangra) की नगर पंचायत शाहपुर द्वारा सरकार की योजना के अनुरूप शहरी क्षेत्र शाहपुर में ट्रिपल आर यानी रिसाइक्लिंग, रिड्यूस, रियूस कंसेप्ट (Recycling, Reduce, Reuse) पर कार्य करना शुरू कर दिया है, नगर पंचायत सचिन प्रदीप दीक्षित ने बताया कि इस योजना के अनुसार अपने घर से निकलने वाला एवं इस्तेमाल योग्य सामान आप नगर पंचायत में जमा करवा सकते है, जैसे पुराने कपड़े, प्लास्टिक का सामान, जूते, किताबें व अन्य सामान।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः हिमाचल को देवभूमि बनाने व नशे जैसी कुरीतियों को उजागर करें पत्रकारः राज्यपाल  

        

ये सामान जरूरत मंद के लिये आवश्यक हो सकता है। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत आम नागरिकों से यह अपील करती है कि कपड़े धोकर व साफ सुथरा इस्तेमाल योग्य सामान ही जमा करवाएं।

इस योजना के उपरांत वार्ड के पार्षद एवं स्थानीय नागरिक अपने घरों से सामग्री जमा करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इच्छुक व्यक्ति बिना झिझक सामान ले जा सकते हैं। वहीं जरूरतमंद लोग भी सामान लेके जाने लगे हैं।

संवाददाताः मनीष कोहली

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।