उज्जवल हिमाचल। मंडी
सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र (Sundernagar Vidhansabha Area) की ग्राम पंचायत कपाही का मशहूर दंगल व दो दिवसीय श्री सतबाला कामेश्वर देवता मेला का विधिवत रूप से समापन हो गया। समापन समारोह में सुंदरनगर विधायक राकेश जंवाल एवं सरकाघाट विधायक दिलीप ठाकुर संयुक्त रूप से बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
जिन्हे श्री सतबाला कामेश्वर देवता कमेटी के सदस्यों ने शॉल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया। मेले के समापन अवसर पर विशाल दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ उत्तराखंड, चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा एवं दिल्ली के नामी पहलवानों ने भाग लिया।
यह भी पढ़ेंः हिमाचलः टैंकर की चपेट में आई कार, ढाई घंटे तक मौत से लडता रहा चालक
देर रात तक चले दंगल में रोहतक के पहलवान जयदीप ने दिल्ली के टिंकू पहलवान को हराकर बड़ी माली का खिताब अपने नाम किया। इसी तरह से छोटी माली के मुकाबले में रोहतक के पहलवान मोगली ने सुंदरनगर के पहलवान विजय को पटखनी देकर जीत हासिल की। मुख्यातिथि ने विजेता तथा उपविजेता पहलवानों को इनामी राशि देकर सम्मानित किया।
दंगल का सफल मंच संचालन संजय यादव ने किया तथा सरदार स्वर्ण सिंह, मुनीलाल एवं रिंटू सिंह ने रेफरी की भूमिका निभाई। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री ओम प्रकाश नायक सहित श्री सतबाला कामेश्वर देवता कमेटी के प्रधान भूपेंद्र रावत, उपप्रधान धनवंत रावत, सचिव दुर्गा सिंह राणा, कोषाध्यक्ष अनिल रावत, पूर्व प्रधान धनवंत सिंह रावत, लक्ष्मण सिंह, बंसीलाल, अमर सिंह ठाकुर, जसवंत सिंह राणा, हुकम सिंह बन्याल तथा देवी सिंह रावत सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।