हिमाचलः राजकीय महाविद्यालय ऊना में 16 को लगेगा उन्नति रोजगार मेला

Himachal: Unnati Employment Fair will be held on 16th in Government College Una
हिमाचलः राजकीय महाविद्यालय ऊना में 16 को लगेगा उन्नति रोजगार मेला

उज्जवल हिमाचल। ऊना
राजकीय महाविद्यालय, ऊना (Government Post Graduate college, Una) के करियर काउन्सलिंग एंड ट्रेनिंग प्लेसमेंट सेल द्वारा 16 जून को महाविद्यालय ऊना परिसर में रोजगार मेला उन्नति-2023 का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य दर्शन धीमान ने बताया कि विद्यार्थियों के भविष्य को उज्ज्वल व रोजगार सुनिश्चित करने के उद्देश्य से महाविद्यालय परिसर में 15-20 कम्पनीज़ आएंगी।

उन्होंने बताया इस रोजगार मेले में आदित्य बिरला ग्रुप, बायजूस, आईआईएफएल ग्राजिआनो, डीसीएम श्रीराम, ईक्लर्कस, एक्ट आउटलाइन, आईआरओएन, वर्धमान, एवन साइकिल, सेंचुरी प्लाई, टेलीपेरफोर्मन्स, प्लेनेट स्पार्क्स, टालब्रोस जैसी कम्पनी आएंगी। जिनके द्वारा लगभग 500 से ज्यादा युवाओं को रोजगार मुहैया करवाएंगे।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः रोजगार कार्यालय हमीरपुर में 13 को 300 पदों के लिए होगा साक्षात्कार

उन्होंने बताया कि जो भी इच्छुक अभ्यर्थी जो रोजगार मेले में भाग लेना चाहता है, वह गूगल फॉर्म के द्वारा अपना पंजीकरण करवा सकता है। जिसका लिंक गवर्मेंट पीजी कॉलेज की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी स्पॉट रजिस्ट्रेशन भी करवा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले में भाग लेने के लिए हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय और आस-पास के महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को भी आंमत्रित किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान किया जा सके। महाविद्यालय प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियों से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक विद्यार्थी इस रोजगार मेले का लाभ उठायें।

ब्यूरो रिपोर्ट ऊना

 

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।