हिमाचलः बर्फ के फाहों के बीच लेह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही हुई शुरू

Himachal: Vehicular movement started on the Leh road amid snow cover
हिमाचलः बर्फ के फाहों के बीच लेह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही हुई शुरू

उज्जवल हिमाचल। केलांग
बारालाचा दर्रे (Baralacha Pass) में हिमपात के कारण सुबह 10 बजे तक वाहनों की आवाजाही बंद रही। हालात सामान्य होते देख लाहौल-स्पीति पुलिस ने 10 बजे पर्यटक वाहनों को दारचा से लेह जाने की अनुमति दी, जबकि एक घंटे के बाद ट्रकों को भी लेह भेजा गया। पर्यटक वाहनों की एकतरफा आवाजाही होने के चलते मनाली से लेह वाहन भेजे गए।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः 27 मई से शुरू होगा भडवार कबड्डी लीग सीजन-7 


लेह मार्ग बहाल होने के बाद रसद व खाद्य सामग्री लेकर भारी संख्या में ट्रकों का काफिला प्रतिदिन लेह जा रहा है। पिछले कल 30 से अधिक पर्यटक वाहन लेह रवाना हुए जबकि 100 से अधिक ट्रकों ने भी दारचा से लेह का रुख किया।

दूसरी ओर शिंकुला दर्रे में बर्फबारी की वजह से वाहनों को नहीं भेजा गया। रेवा ढाबा के संचालक रीता बोध और राहुल बौद्ध ने बताया कि शिंकुला दर्रा में बर्फबारी होने से ट्रक और छोटे वाहन दारचा में रुके हुए हैं। जांस्कार घाटी की ओर अभी पर्यटकों की आवाजाही न के बराबर है, लेकिन आने वाले समय में जांस्कार घाटी पर्यटकों की पहली पसंद बनेगी।

एसपी लाहौल-स्पीति मयंक चौधरी ने बताया कि सुबह हिमपात होता देख पर्यटक वाहनों को दारचा में रोका गया लेकिन सरचू पुलिस पोस्ट से हालात का जायजा लेने के बाद 10 बजे पर्यटक वाहनों को लेह जाने की अनुमति दी गई। उन्होंने कहा कि बारालाचा व शिंकुला दर्रे में वाहनों की आवाजाही मौसम पर निर्भर रहेगी।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।