हिमाचलः जलरक्षक की कुएं में गिरने से मौत, प्रशासन ने जारी की फौरी राहत

उज्जवल हिमाचल। सरकाघाट

जलशक्ति विभाग में तैनात एक जलरक्षक की कुएं में गिरने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 42 वर्षीय प्रदीप कुमार पुत्र छीतरू राम निवासी बंगवारी के रूप में हुई है। वह गरयोह में तैनात था। शनिवार शाम करीब छह बजे प्रदीप कुमार ड्यूटी के बाद घर लौट रहा था। अचानक पांव फिसलने के कारण कुएं में गिर गया।

यह भी पढ़ेः- ममता शर्मसार सोलन में कलीयुगी मां ने शौचालय में फैंका नवजात, सफाई कर्मी ने दी जानकारी

कुएं में गिरने के कारण उसे सिर पर गंभीर चोट लगी। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बड़ी मुश्किल से कुएं बाहर निकाला और अस्पताल ले गए, जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। प्रशासन ने मृतक के परिवार को 10 हजार रुपये की फौरी राहत दी। डीएसपी सरकाघाट तिलकराज ने मामले की पुष्टि की है।

यह भी पढ़ेः- हिमाचल कैबिनेटः उपचुनावों के बाद पहली बार होगी बैठक, इन फैसलों पर लगेगी मोहर