हिमाचलः पंडोह और लारजी डैम से छोड़ा गया पानी, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

पहाड़ों पर बर्फ पिघलने के कारण जलस्तर में हुआ है ईजाफा

Himachal: Water released from Pandoh and Larji dam, administration issued alert
हिमाचलः पंडोह और लारजी डैम से छोड़ा गया पानी, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

उज्जवल हिमाचल। मंडी
मंडी जिला में पंडोह और लारजी डैम (Pandoh and Larji Dam) से पानी छोड़ा गया है। इसको लेकर जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है और लोगों से ब्यास नदी के किनारे न जाने की अपील की है। एडीएम मंडी अश्वनी कुमार ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से मौसम लगातार साफ बना हुआ था और इस कारण पहाड़ों पर गिरी बर्फ काफी तेजी से पिघली है।

यह सारा पानी ब्यास नदी में आकर समाहित होता है। इसी नदी पर पंडोह और लारजी में दो बांध बनाए गए हैं जिनके जलस्तर में ईजाफा हो गया है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए पंडोह और लारजी डैम से पानी छोड़ा गया है। ब्यास नदी के किनारे जो भी शहर या गांव आते हैं, वहां पर अलर्ट जारी कर दिया गया है और लोगों से नदी से दूर रहने की अपील की गई है।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः पानी भरने को लेकर दो पड़ोसनों में चले लात घूंसे

वहीं, पंडोह और लारजी डैम प्रबंधन की तरफ से एक अलर्ट व्हीकल भी नदी किनारे से होकर गुजरने वाले हाईवे पर दौड़ाया जा रहा है। इस वाहन के माध्यम से लोगों को चेतावनी जारी की जा रही है। बता दें कि इन दिनों टूरिस्ट सीजन चला हुआ है और बहुत से पर्यटक मनाली की तरफ घूमने के लिए जा रहे हैं।

बहुत से लोग ब्यास नदी को हल्के में लेकर उसके किनारे चले जाते हैं, जिससे हादसे हो जाते हैं। ऐसे लोगों से प्रशासन ने किसी भी तरह का जोखिम न उठाने की अपील की है। एडीएम मंडी अश्वनी कुमार ने बताया कि नदी तक जाने वाले रास्तों पर साईन बोर्ड लगा दिए गए हैं और संबंधित थाना क्षेत्रों की पुलिस को भी समय-समय पर पैट्रोलिंग करने के लिए कहा गया है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।