हिमाचल महिला वॉलीबाल टीम पहुंची सेमिफाइनल में

एसके शर्मा। हमीरपुर
ग्राम पंचायत बधानी के प्रधान विनोद डोगरा ने बताया कि जब से हिमाचल प्रदेश वॉलीबाल संघ की कमांड विरेंद्र कंवर ने संभाली है तब से हिमाचल प्रदेश वॉलीबाल एसोसिएशन दिन प्रति दिन प्रगति की ओर अग्रसर हो रही है। आजकल 69वीं सीनियर नेशनल वालीबाल चैंपयनशिप के मैच जो कि भुवनेश्वर में चले हुए हैं। इसमें हिमाचल प्रदेश की महिला टीम ने भी भाग लिया । कल शाम को हिमाचल की महिला टीम का क्वालीफाई मैच हरियाणा के बीच खेला गया। जिसमें हिमाचल की टीम ने जीत हासिल की और क्वाटरफाइनल में पहुंची।

जब से हिमाचल वॉलीबाल एसोशिएशन की कमांड विरेंद्र कंवर ने संभाली है तब हिमाचल प्रदेश वॉलीबाल एसोशियेशन दिन-प्रतिदिन तरक्की की ओर अग्रसर हो रही है। जिसका उदाहरण , गत वर्षों में जुनियर लेवल में सिलवर मैडल जीतना और महीला वर्ग का नेशनल लैवल पर सेमीफाइनल में खेलना जो हिमाचल वॉलीबाल एसोसिएशन व समस्त हिमाचल वासियों के लिए बहुत ही गर्व की बात है। जिसके लिए हिमाचल प्रदेश वालीबाल संघ के प्रधान विरेंद्र कंवर, जरनल सैक्रेटरी हिमाचल वॉलीबाल एसोसिएशन जागीर सिंह रंधावा व ज्वाइंट सैक्रेटरी मदन राणा व कोच अंकुर शर्मा जिनकी अगुवाई में टीम ने तैयारी की ये सभी बधाई के पात्र हैं। आज का दिन हिमाचल वॉलीबाल के लिए गोल्डन डे है। जिन कोच के नेतृत्व में ये टीम तैयार की गई है यह कोच हमीरपुर जिला के उपमंडल भोरंज के बधानी गांव के है जो कि बहुत ही गर्व कि बात है।