अमेरिका में छाए हिमाचली, “हिमाचलीस इन सिएटल” की रखी नींव

उज्जवल हिमाचल। बैजनाथ

USA वाशिंगटन के सिएटल में इंजीनियर पद पर कार्यरत पपरोला के शाईनी सूद व संचित सूद और बैजनाथ के अमित सूद व वैशाली सूद ने अन्य हिमाचली लोगों के साथ मिलकर हमारी संस्कृति व लोक नृत्य पहाड़ी नाटी को मुख्य अतिथि बिल गेट्स के सामने एक कार्यक्रम में प्रस्तुत किया और हिमाचल का नाम अमेरिका देश में रोशन किया। इस कार्यक्रम का आयोजन भारत की आजादी के जश्न के रूप में मनाया गया।  इस नृत्य में शाईनी सूद व वैशाली सूद ने मुख्य भूमिका निभाई और टैग लाइन हिमाचलीस इन सिएटल की नींव रखी।

संवाददाताः शुभम सूद

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें