हिमाचल की बेटी ऋचा शर्मा ने पूरे देश में बढ़ाया मंडी का मान

Himachal's daughter Richa Sharma increased the value of Mandi in the whole country

उज्जवल हिमाचल। मंडी

देवभूमि हिमाचल की बेटी ऋचा शर्मा संपूर्ण देश में सूबे का नाम रोशन किया है। मंडी जिला के सुंदरनगर से संबंधित ऋचा ने दिल्ली में आयोजित स्टार आयकॉनिक अवार्डस– 2023 में यंगेस्ट वूमेन लीडरशिप रोल मॉडल का अवार्ड जीता है। बता दें कि विज्ञान भवन दिल्ली में स्टार आयकॉनिक अवार्डस- 2023 आयोजित किए गए। इसमें देश भर की करीब 50 से अधिक युवाओं को विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने पर सम्मानित किया गया। इस मौके पर हरियाणा के सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल, भारतीय जनता पार्टी के विदेशी सेल कन्वीनर विजय जॉली, मध्य प्रदेश के केंद्रीय राज्य मंत्री फागन सिंह कुलस्ते और लगातार तीसरी बार सांसद चुने किरीट भायी सोलंकी ने मुख्यातिथि के रूप में कार्यक्रम में पहुंचकर शोभा बढ़ाई।

Himachal's daughter Richa Sharma increased the value of Mandi in the whole country

यह भी पढ़ेंः ज्वालामुखी: विशाल कुश्ती प्रतियोगिता में पंजाब के पहलवान ने जीता मल सम्राट का खिताब

सुंदरनगर के भोजपुर की रहने वाली 28 वर्षीय ऋचा शर्मा को तीसरी बार सांसद चुने किरीट भायी सोलंकी ने यंगेस्ट वूमेन लीडरशिप रोल मॉडल का अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। इससे पहले भी ऋचा शर्मा हिमालयन ग्लोबल और स्काईवॉक मिस इंडिया में प्रथम वर्ग का खिताब जीतकर प्रदेश का गौरव बढ़ा चुकी है। रिचा शर्मा के पिता हिमाचल प्रदेश पुलिस में डीएसपी पद से सेवानिवृत्त हुए हैं और उनकी माता अंजू शर्मा वर्तमान में इकोनॉमिक्स की प्रवक्ता है।

वहीं, ऋचा शर्मा को इस अवार्ड मिलने से उनके चाहने वालों और क्षेत्र में खुशी की लहर है। मीडिया से बातचीत करते हुए ऋचा शर्मा ने बताया कि उन्हें किताबें पढ़ना हिंदी फिल्म देखना और घूमने के साथ-साथ मॉडलिंग करने का भी शौक है और वह मॉडलिंग के क्षेत्र में ही अपना कैरियर बनाना चाहती हैं।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।