69वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता में हिमाचल की बेटियों ने जीता सिल्वर मेडल

हरियाणा के महेंद्रगढ़ में आयोजित हुई थी राष्ट्रीय सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता

Himachal's daughters won silver medal in 69th National Senior Women's Kabaddi Competition

उज्जवल हिमाचल। नालागढ़़
नालागढ़ (Nalagarh) के दभोटा से एक बार फिर खिलाड़ी ने अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया। 69वीं सीनियर नेशनल वूमेन कबड्डी चैंपियनशिप 2023 में दभोटा गांव की अंकिता चंदेल ने प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतकर नाम कमाया है। अंकिता का कहना है कि वह सिल्वर की जगह अगली बार गोल्ड मेडल अपनी टीम के नाम करवाना चाहती है।

उनकी इस सफलता श्रेय उन्होंने अपने गुरु संजीव ठाकुर और अपनी परिवार के साथ पद्मश्री अजय ठाकुर को दिया है। वहीं, उन्होंने अपने प्रतियोगिता के बारे जानकारी देते हुए बताया की इस चैंपियनशिप में 29 टीमों ने भाग लिया। अंकिता ने बताया की हरियाणा के महेंद्रगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता में हिमाचल की बेटियों ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़ेंः राहुल गांधी के समर्थन में युवा कांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल नहीं होने पर 112 कार्यकर्ता बर्खास्त


फाइनल में हरियाणा से मात्र छह अंको से पराजित रही। हिमाचल की टीम में खेलो इंडिया के राजपुरा (नालागढ़) केंद्र की अंकिता, साक्षी और तनवी ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। हिमाचल की टीम ने प्री क्वार्टर फाइनल में बिहार को 59-13, पंजाब की 46-15 से पराजित कर सेमीफाईनल में प्रवेश किया।

सेमीफाइनल में हिमाचल का मुकाबला झारखंड से हुआ। हिमाचल ने इस मुकाबले को बड़ी आसानी से 49-20 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में हिमाचल का मुकाबला हरियाणा की टीम से हुआ। इस रोमांचक मुकाबले में हिमाचल को 35-28 से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन अंकिता, साक्षी और तनवी ने टीम में अपनी मौजूदगी की एहसास दिलाया। समारोह के मुख्य अतिथि राज्यसभा के सदस्य किशनपाल पंवार ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया।

संवाददाताः सुरेन्द्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।