हिमाचल के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री है शालीनता की मिसालः अजय महाजन

Himachal's newly elected Chief Minister is an example of decency: Ajay Mahajan
हिमाचल के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री है शालीनता की मिसालः अजय महाजन

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नूरपुर हल्के की मायूस जनता का मान सम्मान आज बढाकर अजय महाजन का मनोबल बढाया। चुनावों में हार जीत होती रहती है। फिर भी मुख्यमंत्री ने नूरपुरवासीयों को आज संदेश दिया कि घबराएं नहीं। अजय महाजन भी नूरपुर से हारकर सरकार में है।

यह खबर पढ़ें: दर्दनाक हादसाः तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने चार स्कूलों बच्चों को रौंदा

इस शालीनता की मिसाल हिमाचल प्रदेश के नव नियुक्त मुख्यमंत्री माननीय सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा अपने सहयोगी कांग्रेस पार्टी के पूर्व ज़िलाध्यक्ष अजय महाजन को शिमला में शपथ समारोह पर विशेष आमंत्रित किया। यहां तक कांगड़ा के ज़िलाध्यक्ष अजय महाजन को तुरंत शिमला पहुँचने के लिए विशेष विमान से गगल एयरपोर्ट से शिमला के लिए भेज कर अपनी परिपक्वता का परिचय दिया।

जिसके लिए नूरपुर की जनता हृदय की गहराइयों से धन्यवाद करती है। अजय महाजन रणभूमि में अभिमन्यु का किरदार निभाते हुए हार कर भी जीत गए। विशेषकर हिमाचल देवभूमि के रणक्षेत्र में अहम भूमिका निभाते हुए बतौर ज़िलाध्यक्ष दस विधायक ज़ीतवाने में कामयाब हुए। जिसका ज़िला काँगड़ा का एक-एक कार्यकर्ता गौरव महसूस कर रहा है।

संवाददाताःविनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।