हिमालयन सेवियर्स को मिला ग्लोबल ह्यूमैनिटी अवार्ड

Himalayan Saviors got Global Humanity Award
हिमालयन सेवियर्स को मिला ग्लोबल ह्यूमैनिटी अवार्ड

उज्जवल हिमाचल। कांगडा
बीकानेर में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन व कार्यशाला का आयोजन रविंद्र रंगमंच सभागार में हुआ। जिसमें अनेक देशों व भारत के अनेक राज्यों से चयनित समाजिक कार्यकर्ताओं को बीकानेर की संस्था राष्ट्रहित फाउंडेशन ने आमंत्रित किया था।

कांगड़ा से हिमालयन सेवियर्स के संयुक्त सचिव एवं हिमाचल प्रदेश पुलिस में कार्यरत मुख्य आरक्षी पंकज कुमार कोठारी को मुख्य अतिथि (काशी विश्वनाथ) पूज्य रतन विशिष्ट महाराज व कारगिल युद्ध के हीरो नायक दीप चंद द्वारा सम्मानित किया गया।

इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में सम्मानित होने पर पंकज कुमार कोठारी ने बताया की मैं गर्व महसूस कर रहा हूं। मुझे एक ऐसे संत व कारगिल योद्धा से सम्मान मिला है। पंकज कोठारी ने बताया कि कारगिल युद्ध में दीप चंद ने अपने महत्वपूर्ण अंग गवाने के बावजूद भी लड़ाई में अपनी वीरता का परिचय दिया और इसी तरह हमें भी रक्तदान करके जरूरतमंद लोगों की सहायता करनी चाहिए ताकि किसी को रक्त की कमी से जान ना गवानी पड़े।

यह भी पढ़ेंः मंडी में जेबीटी व डीएलएड प्रशिक्षुओं का अपनी मांगों को लेकर नहीं थम रहा प्रदर्शन


हिमालयन सेवियर संस्था के अध्यक्ष हरीश कुमार (हैप्पी) ने बताया कि संस्था के सभी सदस्य इस उपलब्धि के लिए बधाई के पात्र हैं। जिनके प्रयासों से हिमालयन सेवियर्स संस्था का नाम पूरे देश में रोशन हो रहा है।

आपको बता दें कि हिमालयन सेवियर्स ससंस्था जरूरतमंद लोगों के लिए रक्त उपलब्ध करवाती है। वहीं सामाजिक और धार्मिक कार्यों में भी हमेशा तत्पर रहती है।

संवाददाताः अंकित वालिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।