उज्जवल हिमाचल। शिमला
स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने कहा है कि पूर्व भाजपा सरकार के समय शुरू हुई हिमकेयर और जनहित की किसी योजना को कांग्रेस सरकार बंद नही कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार इन सुविधाओं में ओर सुधार की कोशिश कर रही है। जब वह दिल्ली दौरे पर गए, तो इन योजनाओं में पैसे की कमी को उन्होंने जरूर उठाया।
यह भी पढ़ेंः निजी स्कूलों में वर्दी व किताबों की कीमतों में भारी बढ़ोतरी के खिलाफ शिक्षा विभाग से अंकुश लगाने की मांग
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने भरोसा दिया है कि केंद्र की तरफ से पूरी मदद मिलेगी। स्वास्थ्य मंत्री ने सरकार द्वारा विधायक निधि के पैसा रोकने से भी इंकार किया। उन्होंने कहा हम किसी भी योजना का धन नहीं रोक रहे हैं बल्कि आने वाले बजट में जो सुधार हो सकता है, उस दिशा में इस वक्त सरकार काम कर रही है।