भारत की दिशा में पेश हुआ ऐतिहासिक बजट:नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

Historical budget presented in the direction of India: Leader of Opposition Jairam Thakur
भारत की दिशा में पेश हुआ ऐतिहासिक बजट:नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

उज्जवल हिमाचल। शिमला
देश के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार 2.0 का बजट पेश किया। सरकार के इस बजट को साल 2024 के लोकसभा चुनाव में से भी जोड़कर देखा जा रहा है। केंद्रीय बजट पेश होने के बाद पक्ष-विपक्ष की ओर से अलग-अलग प्रतिक्रिया सामने आ रही है।

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने इस बजट को आत्मनिर्भर भारत की ओर सशक्त कदम करार दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार ने सभी वर्गों को सशक्त बनाने और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए ऐतिहासिक और सराहनीय बजट पेश किया है।

यह भी पढ़ेंः आखिरी पूर्ण बजट में क्या हुआ मंहगा! क्या हुआ सस्ता!

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के इस बजट से भारत आर्थिक तौर पर मजबूती की ओर बढ़ेगा। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि निर्धन, ग्रामीण, मजदूर, मध्यम वर्ग किसान, कर्मचारी, महिला, बुजुर्गों और विद्यार्थियों को इस बजट में राहत देने का काम किया गया है। उन्होंने हिमाचल प्रदेश की जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का भी आभार व्यक्त किया।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।