चंबा के चौगान में हॉकी खिलाड़ी ध्यान चंद टूर्नामेंट शुरू

Hockey player Dhyan Chand tournament started in Chaugan, Chamba
नीरज नय्यर आई हुई सभी हॉकी खिलाड़ियों की टीमों से मिले

चंबाः हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हॉकी के बेताज बादशाह मेजर ध्यानचंद टूर्नामेंट का आगाज आज चंबा के ऐतिहासिक चौगान में शुरू हुआ। तीन दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में मुख्यातिथि के तौर पर कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष नीरज नय्यर ने शिरकत की। जिनका वहां पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया। तदोपरांत मुख्यातिथि नीरज नय्यर आई हुई सभी हॉकी खिलाड़ियों की टीमों से मिले और इन खिलाड़ियों की होंसला अफजाई भी की।

चंबा का यह वही ऐतिहासिक चौगान है जहां पर राजस्वि काल से ही चंबा के राजा ब्रिटिश लोगों के साथ इसी मैदान में हॉकी के साथ गोल्फ गेमज खेला करते थे। और आज भी इस बड़े विशाल चौगान में युवा पीढ़ी के बच्चें अपनी-अपनी मनपसंद के खेल को खेलने अक्सर इसी चौगान में खेला करते है। आज इस चौगान में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद टूर्नामेंट का आगाज हुआ है। बताते चले कि तीन दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में जिले की करीब 6, टीमें भाग लेने जा रही है।

यह भी पढ़ेंः चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में 8 छात्राओं ने किया खुदखुशी का प्रयास

इस मौके पर मुख्यातिथि के तौर पर कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष नीरज नय्यर ने शिरकत की जहां पर उनका सभी खिलाड़ियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने हॉकी संघ का धन्यवाद करते हुए कहा कि हमें बहुत खुशी है कि चंबा हॉकी को लेकर काफी समृद्ध है। उन्होंने कहा कि पीछे कोरोना की वजह से यहां के बच्चे नहीं खेल पाए परंतु बाबजूद इसके चंबा में कई उभरते हुए खिलाड़ी भी दिए है। जोकि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने में कामयाब हुए है।

संवाददाताः शैलेश शर्मा।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।