ज्वालामुखी में परम्परागत तरीक़े से मनाया गया होली उत्सव

Holi festival celebrated in traditional way in Jwalamukhi
ज्वालामुखी में परम्परागत तरीक़े से मनाया गया होली उत्सव

उज्जवल हिमाचल। ज्वालामुखी
ज्वालामुखी शहर
में हर साल की तरह इस साल भी होली का उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। ज्वालामुखी मंदिर से ज्वाला मां की छड़ को हर साल की तरह इस साल भी शाम को पैदल मार्च करते हुए पूरे शहर में घुमाया गया और पुजारी वर्ग ने ज्वाला मां से प्रार्थना की व ज्वाला मां से पूरे विश्व में सुख शांति और समृद्धि बनाये रखे इसकी कामना की गई।

यह भी पढ़ेंः होला मोहल्ला मेला के चलते नैना देवी रंगी खालसे के रंग में

इस अवसर पर पुजारी नितिन शर्मा ने बताया की ज्वाला माँ की छड़ हर साल होली के शुभ अवसर पर पूरे शहर में ढोल नगाड़ों के साथ और नाच गा कर पद यात्रा करते हुए घुमाई जाती है, जिससे पूरे विश्व व प्रदेश में खुशहाली व शांति बनी रहे। उन्होंने बताया कि छड़ को पूरे साल में एक बार ही निकाला जाता है और होली का त्यौहार बडी धूमधाम से मनाया जाता है।

इसका मुख्य उद्देश्य यह भी होता है कि पूरे विश्व, प्रदेश व शहर में सभी की खुशहाली व तरक्की हो। छड़ को शहर में निकालने के बाद वापिस मन्दिर पहुंचाया जाता है। तभी माता की शाम की आरती शुरू होती है। ज्वालामुखी शहर में आज युवाओं, बच्चों व पुजारी वर्ग ने जमकर गुलाल उड़ाया। ये उत्सव दो दिन तक चलेगा।

संवाददाताः पंकज शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।