होली पालमपुर के लोगों का महोत्सव : आशीष बुटेल

Holi is the festival of the people of Palampur : Ashish Butail
कृषि विश्वविद्यालय के शोधार्थी शुभम वर्मा ऑस्ट्रेलिया में लेंगे अत्याधुनिक प्रशिक्षण
उज्जवल हिमाचल। पालमपुर
मुख्य संसदीय सचिव शहरी विकास एवं शिक्षा आशीष बुटेल ने शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा मैदान में राज्यस्तरीय होली महोत्सव पर आयोजित होने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। पहला मैच एसडीएम और मेला कमेटी की टीमों के मध्य खेला था।

आशीष ने कहा कि पालमपुर होली लोगों का और उनकी आस्था से जुड़ा पर्व है और उत्सव के आयोजन में हर वर्ग का भरपूर सहयोग प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि लोगों की सहभागिता से ही महोत्सव को आकर्षक बनाया जाता है।

उन्होंने कहा कि महोत्सव में खेलों, प्रदर्शनियों, डॉग शो, फ्लावर शो, बेबी शो, फैंसी ड्रेस, मनोरंजक खेलों और सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया जा रहा है ताकि इसमें सभी की सहभागिता को सुनिश्चित बनाने का प्रयास किया गया है।

यह खबर पढ़ेंः कृषि विश्वविद्यालय के शोधार्थी शुभम वर्मा ऑस्ट्रेलिया में लेंगे अत्याधुनिक प्रशिक्षण

उन्होंने होली महोत्सव के आयोजन से पूर्व होली कला मंच को ठीक करने के आदेश दिये ताकि महोत्सव में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक संध्याओं में किसी रूप से कोई कठिनाई न हो।

इस अवसर पर महापौर पूनम बाली, उपमहापौर अनीश नाग, पार्षद राज कुमार और गोपाल नाग, सुरेंदर सूद, विजय शर्मा, अश्वनी सूद, एसडीम पालमपुर डॉक्टर अमित गुलेरिया, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त एसएम सैनी, डीएफओ नितिन पाटिल, डीएसपी पालमपुर गुरवचन सिंह, तहसीलदार सार्थक शर्मा सहित खिलाड़ी तथा गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

संवाददाताः गौरव कौंडल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।