लक्की शर्मा। लड़भडोल
आपदा के इस दौर में कोरोना योद्धा अपनी बेहतर सेवाएं बिना रुके प्रदान कर रहे हैं ऐसी ही योद्धा हैं आशा वर्कर जो लगातार सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए लोगों को जागरुक कर रही हैं। ऐसे में लड़भडोल तहसील के अंतर्गत गांव सौरड़ा में 15 मई शुक्रवार रात 10 बजे आशा वर्कर मंजू ग्राम पंचायत प्रधान खेम सिंह को साथ लेकर दिल्ली से आए हुए दो लोगों को होम क्वारंटीन करवाया।
सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के बारे में अवगत कराया और 28 दिनों के लिए घर पर ही रहने के निर्देश दिए और सरकार द्वारा बनाए गए कानूनों की अनुपालना करने की हिदायत दी यह जानकारी हेल्थ इंचार्ज प्यारी ठाकुर हेल्थ सब सेंटर सैंठी ब्लॉक लडभडोल द्वारा दी गई।