बालीबुड कलाकार गरली में हाेम क्वारंटीन

शुभम शर्मा। रक्कड़

होम क्वारंटीन रहना कोई धरोहर गांव गरली के बालीबुड कलाकार अभिषेक कौन्डन्य व उनकी माता आशा शर्मा से सीखे। जी हां मां बेटा दोनों दूरी बनाकर अलग-अलग बने दो रिहासी मकानों में रहकर समूचे प्रदेश को कोरोना के प्रति एक नया संदेश दे रहे हैं। इन दिनों राष्ट्रीय सोनी टीबी चैनल पर हर रोज रात को प्रसारित हो रहे सुप्रसिद्ब धाराबाहिक “क्राइम प्रट्रौल” में पुलिस आफिसर की भूमिका निभा रहे घरोहर गांव गरली के 34 वर्षिय अभिषेक कौन्डन्य ने शायद कभी सोचा भी नहीं होगा कि यहां हिमाचल स्थित गरली में आते ही उसे अकेली रह रही अपनी बजुर्ग मां से अलग रहना पडे़गा।

लिहाजा अभिषेक कौन्डन्य जब से अपने घर पहुंचे हैं, उसी वक्त से वह अपनी मां से दूरी बनाए हुए हैं। बताते चलें दिल्ली से करीब 18 दिन पहले ही यहां गरली पंहुची अभिषेक कौन्डन्य की मां रिटायर शिक्षिका आशा शर्मा उसी दिन से अपने घर की चारदिवारी में अकेली कैद होकर रह गई थी।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdCIqPYEk7A2g5qJB5u8aq9lxEnlG1dJRcm61FVf9MZ23Wwzw/viewform?vc=0&c=0&w=1

वह उसी दिन से न कहीं घर बाहर निकली और न ही किसी पड़ीसी को अपने घर आने दिया, तो वहीं, मुंबई से 16 मई को मुंबई से ट्रैन में सबार होकर बालीबुड एक्टर अभिषेक कौन्डन्य पहले कांगड़ा के परौर क्वारंटीन पहुंचा।

गत देर सायं उसकी मेडिकल रिपोट नेगेटिव आते ही उसे भी घर गरली में छोड़ा गया और जब से यह भी अपने अलग दूसरे मकान में डेरा जमाए हुए हैं। वहीं, इस दौरान अभिषेक कौन्डन्य ने हिमाचल सरकार व स्थानीय प्रशासन द्बारा किए गए कोरोना-19 क्वारंटीन सहित अन्य पुख्ता इन्तजामों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए तहेदिल से अभार व्यक्त किया है।