कार्तिक। बैजनाथ
दिल्ली से आए दो व्यक्तियों ने खेतों में होम क्वॉरेंटाइन की अवधि को पूरा करने की मिसाल पेश की है। बैजनाथ उपमंडल के गुनेहड़ पंचायत के रहने वाले संदेश ठाकुर और इंद्र ठाकुर दिल्ली में किसी शेयर ब्रोकिंग कंपनी में कर्मचारी हैं। 7 मई को यह दोनों गुनेहड़ गांव में आए और तभी से अपने घर ना जाकर अपने आपको खेतों में शैड बनकर क्वॉरेंटाइन कर रहे हैं।
हालांकि इनके घर में सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं, मगर इन दोनों को लगभग 7 घंटे रोजाना शेयर मार्केट के काम के लिए इकट्ठे काम करना पड़ता है और दोनों रोजाना घर पर एक-दूसरे से मिल नहीं सकते थे। इसलिए इन दोनों ने अपनी ड्यूटी को भी पूरे करते हुए खेत में बनाए गए अस्थाई शैड में ही होम क्वॉरेंटाइन करने का निर्णय लिया।
एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdCIqPYEk7A2g5qJB5u8aq9lxEnlG1dJRcm61FVf9MZ23Wwzw/viewform?vc=0&c=0&w=1
पंचायत के उपप्रधान विचित्र सिंह ने बताया कि 3 जून तक इनको होम क्वॉरेंटाइन किया जाना है और इसके लिए इन्होंने घर से लगभग 50 मीटर दूर शैड का निर्माण किया हुआ है। यहां पर बिजली की व्यवस्था भी है और यह दोनों इकट्ठे होकर ऑनलाइन अपना काम भी कर रहे हैं और अपने घर के पास ही रह रहे हैं।
शैड में भी दोनों सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे हैं और शौचालय के लिए घर के पुराने शौचालय का उपयोग कर रहे हैं। इन दोनों व्यक्तियों से जब ‘उज्ज्वल हिमाचल’ से बात की, तो उन्होंने बताया की क्योंकि वे दिल्ली से आए हैं और गांव की माटी से प्रेम रखते हैं। इसलिए उन्होंने परिजनों और गांव को सुरक्षित रखने के लिए स्वयं को घर के पास ही शैड में होम कारंटाइंड करने का निर्णय लिया।