होम क्वारंटाइन व्यक्ति टांडा में खुद पहुंच गया सैंपल की रिपोर्ट लेने, पाया पॉजिटिव

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो । धर्मशाला

दस मई को जालंधर से कांगड़ा लौटा 40 वर्षीय व्यक्ति होम क्वारंटाइन जंप कर अपने कोरोना सैंपल की रिपोर्ट जानने के लिए डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा पहुंच गया। संदिग्ध के टांडा पहुंचने पर स्टाफ में हड़कंप मच गया। फिर डॉक्टरों ने उसे रिपोर्ट आने तक एक जगह बिठा रखा। बाद में व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया।

 

व्यक्ति को पीआरसीटी बैजनाथ शिफ्ट किया जा रहा है। बता दें कि कुल्थी पंचायत के पास मझैरना क्षेत्र का एक व्यक्ति 10 मई को जालंधर से लौटा था। उसे होम क्वारंटाइन किया गया था। पिछले कल व्यक्ति के सैंपल लिए थे। आज सुबह व्यक्ति होम क्वारंटाइन जंप कर अपनी रिपोर्ट जानने खुद ही टांडा पहुंच गया। डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने बताया कि व्यक्ति होम क्वारंटाइन जंप कर खुद ही रिपोर्ट जानने टांडा पहुंच गया। टांडा में डाक्टरों ने उसे रिपोर्ट आने तक अलग से एक जगह बिठा दिया। बाद में व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने कहा कि उक्त व्यक्ति के बड़ा ही गैर जिम्मेदाराना व्यवहार किया है। व्यक्ति के सैंपल पिछले कल लिए गए थे। घर ही उसे रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए था। उन्होंने बताया है कि टांडा में ओपीडी चली हुई हैं।