होम क्वारन्टीन की उल्लंघना करने पर मामले दर्ज

उज्ज्वल हिमाचल। बैजनाथ

पंडित संत राम राजकीय महाविद्यालय में बने क्वारन्टीन सेंटर में दो लोग अपना समय पूरा करने बाद घर भेज दिए गए। वहीं एक व्यक्ति जिसे होम क्वारन्टीन किया गया था उसके विरुद्ध मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार कृष्ण कुमार पुत्र प्रकाश चंद गांव व डाकघर पंतेहड तहसील बैजनाथ को होम क्वारन्टीन किया गया था, जिसके उपरांत भी यह खुले में घूम रहा था। इस पर कर्फ्यू / लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर स्थानीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तथा उक्त व्यक्ति को स्थानीय महाविद्यालय में क्वारन्टीन किया गया है। स्थानीय पुलिस कार्रवाई अमल में ला रही है।

वहीं पंडित संत राम राजकीय महाविद्यालय में उपमंडल बैजनाथ प्रशासन द्वारा बनाए गए क्वारेंटीन सेंटर से दो लोगो में राकेश कुमार पुत्र धनीराम गांव व डाकघर ठारा व राकेश कुमार पुत्र वजीर चंद गांव अमरपुर व डाकघर उतराला तहसील बैजनाथ
का समय पूरा होने के बाद उन्हें सुरक्षित घर भेजा गया है । डीएसपी बैजनाथ पूर्ण चन्द ठुकराल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि क्वारन्टीन का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

जयसिंहपुर पुलिस ने भी होम क्वारेंटीन का उल्लंघन करने पर एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपी की पहचान महेश चंद निवासी वार्ड नंबर 4 जयसिंहपुर, तहसील जयसिंहपुर के रूप में हुई है। आरोपी होम क्वारेंटीन का उल्लंघन कर खुलेआम बाजार में घूम रहा था।