होम क्वांरटीनाें की सेवा में जुटे पंचायत प्रतिनिधि सरकार से खफा 

शुभम शर्मा। रक्कड़

कोरोना महामारी के बीच अपनी जान जोखिम में डालकर रात-दिन क्षेत्र भर में क्वांरटीन किए दर्जनों स्थानीय लोगों की सेवा में जुटे पंचायत प्रतिनिधियों को भी अपने परिवार की चिंता सताने लगी है। खंड परागपुर ऐशोशिएशन ब्लॉक पंचायत चेयरमैन गुरचरण सिह टोहरा “रक्कड़ प्रधान रत्न चंद रठौर चौली पंचायत प्रधान ममता कटवाल, मनियाला प्रधान अजंना शर्मा नाहण नगरोटा प्रधान बचित्र सिंह आदि का अरोप है कि हमारी प्रत्येक ग्राम पंचायतों में 60 से 80 व्यक्ति होम क्वांरटीन किए गए हैं और उनके देखभाल की तमाम ड्यूटी सरकार ने पंचायत प्रतिनिधियों को थोप रखी है।

वहीं, उक्त पंचायत प्रधानों का अरोप है कि ऐसे में हर रोज उक्त होम क्वांरटीन हुए लोगों की जानकारी हमे विभागीय अधिकारियों को देना पड़ती है। इनका अरोप है कि कोरोना वायरस से डॉक्टर, नर्स व सफाई कर्मचारियों आदि के तो सरकार ने 50 हजार रुपए का बीमा करने के साथ-साथ रात-दिन पूरा देश उनके नाम का गुणगान कर रहा है, लेकिन इस दौरान कोई भी पंचायत प्रतिनिधियों द्बारा की जा रही यह निःस्वार्थ सेवा किसी को नजर नहीं आती है। वहीं, इन्होंने ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि हिमाचल भर के तमाम पंचायत प्रतिनिधियों का भी 50 हजार की बीमा करने के साथ-साथ अन्य सरकारी सुविधाएं मुहैया करवाई जाए।